October 2, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

गांधी परिवार को पूरी विदेश यात्रा के दौरान मिलेगा एसपीजी सुरक्षा

गांधी परिवार

SPG Cover to sonya gandhi

Sharing is Caring!

केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को मिलने वाली खास सुरक्षा एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में कुछ नए बदलाव किए हैं। इन बदलाव के बाद पूरे गांधी परिवार को दी जाने वाली एसपीजी सुरक्षा अब विदेश यात्रा के दौरान भी उनको कवर देगी। इनके लिए केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर एसपीजी सुरक्षा को अनिवार्य कर दिया है। यदि यह परिवार इसको स्वीकार नही करता है तो इसके  मद्देनजर उनकी यात्रा में कटौती भी की जा सकती है। सोनिया गांधी के परिवार के सदस्य विदेश यात्रा के दौरान अभी तक निजता का हवाला देते हुए एसपीजी को वापस लौटा देते थे, यानि एसपीजी सुरक्षाकर्मी पहली विदेशी डेस्टिनेशन तक ही उनके साथ होते थे, लेकिन अब ऐसा नही है। एसपीजी सुरक्षाकर्मी पूरी विदेश यात्रा के दौरान इस परिवार के साथ रहेंगे। सरकार ने विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी सुरक्षा को इस परिवार के लिए अनिवार्य कर दिया है। जारी निर्देशों के अनुसार यदि परिवार का कोई भी सदस्य देश से बाहर जाता है तो उसको पूरी यात्रा के दौरान एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।इस समय परिवार में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,  पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओर प्रियंका वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा प्रदान है इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री को यह सुरक्षा प्रदान है। यदि इस परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी देश में यात्रा करते हैं तो उनको स्थानीय संबन्धित देश में भारतीय दूतावास द्वारा स्थानीय सुरक्षा तो प्रदान की ही जाएगी इसके अलावा उनको एसपीजी सुरक्षा भी दी जाएगी।  इससे केंद्र भी इस परिवार की विदेशी यात्राओं पर आसानी से नज़र रख सकेगा।

क्या है एसपीजी  :

एसपीजी यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप देश के प्रधानमंत्री और गांधी परिवार को ही सुरक्षा प्रदान करता है। यानि इस परिवार को जो सुरक्षा दी जाती है वह प्रधानमंत्री स्तर की सुरक्षा है। 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की उनके सुरक्षाकर्मी द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री को खास सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1988 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी का गठन किया गया था। एसपीजी प्रधानमंत्री के अलावा इस परिवार के सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को सुरक्षा प्रदान करता है। इस समय एसपीजी में 3000 सुरक्षाकर्मी कार्यरत है। इनमें अर्धसैनिक बल, शार्प शूटर, राज्य पुलिस के अधिकारी और इंटेलिजेंस अधिकारी शामिल है। एसपीजी का सालाना बजट अलग होता है। इस समय एसपीजी का बजट 385 करोड़ रुपए है।

खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1/videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.