टिकटॉक स्टार को बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में बनाया उम्मीदवार

टिकटॉक स्टार को बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में बनाया उम्मीदवार
जब से भारत में सोशल मीडिया के प्रति लोगो की दिवांनगी बढ़ी है तब से आम आदमी किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गया। ऐसे बहुत से लोगों के किस्से सामने आए हैं जिनको सोशल मीडिया ने रातों रात स्टार बना दिया। कुछ ऐसा ही सफर रहा है हरियाणा कि सोनाली फोगाट का, जिनको भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के सिरसा जिले के आदमपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की ओर से की गई इस घोषणा के बाद सोनाली फोगाट इंटरनेट सेनसेंशन बनी हुई हैं। बहुत बार उनको इंटरनेट पर सर्च किया गया है।
योगी के उत्तर प्रदेश में पुलिस से मदद मांगने गए दलित को थाने से भगाया
आदमपुर विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार है टिकटॉक स्टार सोनाली
हिसार के आदमपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई सोनाली पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। वो दूरदर्शन के कई कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा हरियाणवी सिनेमा मे भी वो पिछले 10 साल से सक्रिय है। यहां पर खास बात यह है कि सोनाली फोगाट एक्ट्रेस के तौर कम और सोशल मीडिया स्टार के रूप में ज्यादा जानी जाती है।
भारत में बहुप्रचलित सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर उनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। उनके टिकटॉक अकाउंट पर 130,000 से अधिक फ़ॉलोवर है। टिकटॉक पर उनके फैन सोनाली की विडियो का इंतजार करते रहते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क यूट्यूब पर भी सोनाली काफी प्रसिद्ध है। इसी बात का फायदा उनको इस विधानसभा चुनाव में मिलने की बात कही जा रही है।
सोनाली को हिसार के आदमपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है उनको काँग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिशनोई के खिलाफ चुनाव लड़ना है। सोनाली को पूरा भरोसा है कि वो इस चुनाव में जीत हासिल करेगी। इस मुकाम तक पहुँचने के सोनाली को कडा संघर्ष करना पड़ा है। सोनाली का कहना है कि राजनीति में वो सुमित्रा महाजन से प्रेरित थी। उनका कहना है कि सुमित्रा महाजन का उनके घर आना-जाना था, उन्होने ही सोनाली को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
सोनाली को शादी के बाद सिरियल में काम करने कि आजादी मिली वो ग्लैमर वर्ल्ड में वो पिछले 10 सालों से सक्रिय है। उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है, साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट कि रहस्यमय परिस्तिथियों में मौत हो गयी थी। बीजेपी द्वारा उनको उम्मीदवार बनाने के बाद से सोनाली फोगाट के टिकटॉक के फ़ालोवर भी काफी बढ़े हैं ।
काफी समय से कर रही हैं बीजेपी के साथ काम : सोनाली फोगाट कई सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही हैं। सोनाली कहती हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी के लिए हरियाणा झारखंड और मध्य प्रदेश के कबीलाई इलाकों में भाजपा के लिए काम करती रहीं हैं। इसके अलावा सोनाली दिल्ली में भी बीजेपी के लिए प्रचार कर चुकी हैं। इस समय सोनाली भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा विंग की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हैं।