October 1, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिर महशूस किए गए भूकंप के झटके

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिर महशूस किए गए भूकंप के झटके

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिर महशूस किए गए भूकंप के झटके

Sharing is Caring!

कहते हैं कि ईश्वर की इच्छा के आगे इंसान बेबस होता है। वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता। जिस तरीके की प्राकृतिक आपदाएं पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में आई है, उससे जान और माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है। इसी सप्ताह मंगलवार को पडोसी मुल्क में भूकंप के तगड़े झटके देखने को मिलें थे। जिसने भारत में भी पूरे उत्तर भारत को हिला दिया था।  इस अर्थक्वेक की तीव्रता रिएक्टर पर 5.8 मापी गईं थी। जिसका केंद्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में जमीन के मात्र 10 किलोमीटर नीचे था। इस क्षेत्र में काफी जान-माल का नुकसान हुआ, लगभग 36 लोगों की जानें भी चलीं गईं। जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसमें कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

किसानों को जल्द से जल्द उर्वरक उपलब्ध कराने को सीएम ने दिए आदेश

भूकंप का केन्द्र मीरपूर में ही था

यह भूकंप इतना तेज था की 8 से 10 सेकंड के भीतर ही इसने तबाही मचा दी। सड़कें फट गई,गाड़िया जमींदोज हो गई और पेड़ भी उखड़ गए। पकिस्तान अभी इस भूकंप से उबरा भी नहीं था की आज फिर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भूकंप के झटके महशूस किए गए। भारतीय समयनुसार 12:31 मिनट पर गुलाम कश्मीर के शहर मीरपुर, झेलम और शेखपुरा शहर को भूकंप के झटकों ने हिला दिया।

रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। हालांकि इसमें अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस बार भी भूकंप का केंद्र मीरपुर ही बताया जा रहा है।​इससे पहले के भू​कंप से हुई तबाही के बाद बचाव और राहत दल कही कई टीमें मौके पर जुटी हुई है।

इसके बावजूद अभी भी कई लोगों के मलबे में फसे होने की खबर है। मीरपुर में आए इस भूकंप के झटके भारत की राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए थे। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में इस भूकंप के झटके महशूस हुए। हालांकि भारत में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.