कृषि विधेयकों पर हंगामें के कारण 8 सांसदों को किया राज्यसभा से निलंबित

कृषि विधेयकों पर हंगामें के कारण 8 सांसदों को किया राज्यसभा से निलंबित
बीते रविवार को राज्यसभा में कृषि विधेयकों को लेकर काफी हंगामा हुआ जिसके चलते राज्यसभा को सोमवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि, बीते दिन हुए हंगामे के परिणामस्वरूप राज्यसभा से विपक्ष के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन 8 सांसदों में डेरेक ओ’ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), संजय सिंह (आप), राजीव साटव (कांग्रेस), के.के. रागेश (सीपीएम), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), रिपुन बोरा (कांग्रेस), डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस), एलामरम करीम (सीपीएम) के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 18 वर्षों बाद 17 सिंतबर को भाकियू ने दोहराई किसान महापंचायत की परंपरा
जानकारी के अनुसार, राज्यसभा के सभापति और देश के उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेकर उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया, हालांकि, विपक्ष ने उपसभापति के खिलाफ पेश प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कृषि विधेयकों को लेकर सांसदों ने उपसभापति के लिए गलत शब्दों के इस्तेमाल के साथ उनपर कागज भी उछाले। सदन में माइक भी तोड़े गए। ऐसे में ये हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा।
खेती-बाड़ी और किसानी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/c/Greentvindia/videos
Positive And Inspiring Stories पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
http://Hindi.theindianness.com