FCI के गोदाम से हो रही थी राशन की तस्करी, पुलिस ने की छापेमारी

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में फ़ूड कारपोरेशन आफ इंडिया यानी कि FCI के गोदाम से राशन की तस्करी का मामला सामने आया है। मामले की भनक लगने पर प्रशासन ने तुंरत एक निजी दुकान पर छापेमारी की जहां से 100 बोरी राशन बरामद किया गया है। इसके अलावा राशन की तस्करी करने वाले 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
FCI के गोदाम से हो रही थी राशन की तस्करी, पुलिस ने की छापेमारी,
सुने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा का बयान..@FCI_India @kushinagarpol@DistrictMagist1 @kushinagar pic.twitter.com/ccIt94cZz2— Grameen News ग्रामीण न्यूज़ (@GrameenNewsIN) October 30, 2020
दरअसल, जिले में स्थित एफसीआई के गोदाम में जहां लाखों टन अनाज का भंड़ारण किया जाता है। वहां से प्रशासन को लगातार तस्करी की सूचना मिल रही थी। लेकिन किसी ठोस सबूत के ना होने की वजह से प्रशासन सख्त कार्यवाही नहीं कर पा रहा था।
ऐसे में जब प्रशासन को देर रात राशन की तस्करी होने की सूचना मिली। तो बिना कुछ सोचे समझे जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और जिलाधिकारी ने आधी रात में ही एक निजी दुकान पर छापा मार दिया। बता दें कि, कसया थाना क्षेत्र के साखोपार गांव में संचालित इस निजी दुकान में गोदाम से 100 बोरी सरकारी राशन जिलाप्रशासन द्वारा बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- ये है भारत का पेंसिल वाला गांव, जहां लोगों के जीने का सहारा है पेंसिल
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी पडरौना एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया औऱ उनकी पूरी टीम ने मिलकर फिलहाल मामले में आरोपी पाए गए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं प्रशासन की छापेमारी के बाद से राशन का अवैध कारोबार करने वालों में हडकंप मच गया है। बता दें कि, प्रशासन ने जिस दुकान पर छापा मारा था उसे सील कर दिया है साथ ही इस गोरखधंधे से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जहां राशन की तस्करी का मामला इस तरह से सामने आया हो। इससे पहले भी कई सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार जैसे राज्यों से भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां सरकार के भंड़ारण से राशन तो निकलता रहा है लेकिन जनता की रसोई तक कभी पहुंचा ही नहीं।
खेती-बाड़ी और किसानी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/c/Greentvindia/videos
Positive And Inspiring Stories पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-