उत्तर प्रदेश के किसानों को है पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी क़िस्त का इंतजार

उत्तर प्रदेश के किसानों को है पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी क़िस्त का इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किया गया था वो सुस्त पड़ गई है। इसके तहत किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपए आने थे। यह योजना सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने और चुनाव से ठीक पहले किसानों को लुभाने के लिए शुरू की थी। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सरकार दोबारा सत्ता में आ तो गई लेकिन योजना को लेकर सरकार की ओर से सुस्ती आ गई। देश भर के किसानों को पहली और दूसरी क़िस्त के पैसे मिल चुके हैं। जबकि चुनाव के बाद तीसरी क़िस्त के पैसे किसानों को अभी तक नहीं मिले हैं।
जानिए कब और कैसे मिलेगी किसान सम्मान निधि की तीसरी क़िस्त
किसान कर रहे हैं इंतजार
खासकर बात उत्तर प्रदेश के किसान की करें तो तीसरी क़िस्त के पैसों का इंतजार ये लोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के किसानों के पास कम कृषि भूमि होने की वजह से इनकी आय के स्त्रोत भी कम हैं। बाकी राज्यों के मुकाबले यहां के छोटे और मझोले किसान कम समृद्ध हैं। जिसके कारण इनकी वार्षिक आय ज्यादा नहीं है। सूबे में किसी भी सरकारी योजना का लाभ यहां के लोगों को सबसे अंत में ही मिलता है। इसलिए यहां के किसानों को आशावादी कहा भी जा सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की किसानों को जरुरी सलाह
केंद्र सरकार पहले ही कई राज्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी क़िस्त के पैसे किसानो के खाते में भेज चुकी है। लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों को तीसरी क़िस्त के पैसे अभी तक नहीं मिले हैं। जिससे यहां के किसानों में निराशा है। ज्ञात हो कि किसानों को पहली और दूसरी क़िस्त का भुगतान अप्रैल-जुलाई में किया गया था। लेकिन अभी भी कुछ किसान इससे वंचित हैं। वहीं तीसरी क़िस्त का भुगतान अगस्त में होना था लेकिन अभी तक किसानों के खाते में पैसे नहीं गए हैं।
किसी किसान को परेशान होने कि जरूरत नहीं है : वित्त मंत्री
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के किसान रामशरण सैनी और इकबाल खा का कहना है कि दूसरी क़िस्त के पैसे तो उनके खाते में आ चुके हैं, लेकिन तीसरी क़िस्त के पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे हैं। वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि वो इन पैसों के जरिए वे अपनी फसल में खाद दे सकेंगे। लेकिन अभी तक उनको पैसे नहीं मिले हैं। हालांकि राज्य सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बारे में कहते हैं कि किसी किसान को परेशान होने कि जरूरत नहीं है। सरकार ने किसानों से जो वादा किया है उसको पूरा करेगी और जल्द ही किसानों के खाते में तीसरी क़िस्त के पैसे पहुंच जायेंगे।
जैविक खेती करने पर झारखण्ड सरकार देगी किसानों को अनुदान
कुछ राज्य में पहले ही तीसरी क़िस्त के पैसे किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। इस योजना की तीसरी क़िस्त के पैसे किसानों के खाते में देरी से पहुंचने की वजह सरकार द्वारा जांच प्रक्रिया को बताया जा रहा है। ज्ञात रहे, इस योजना का उद्धघाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उत्तर प्रदेश के किसानों को तीसरी क़िस्त के पैसे कब तक मिल पाएंगे यह तो सरकार ही बेहतर जानती है। लेकिन जल्द ही यह पैसे किसानों के खातों में सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक को सब्सक्राइब करें-