History of 26th July 2019-कारगिल विजय दिवस

History of 26th July 2019-कारगिल विजय दिवस
History of 26th July 2019-
आज ही के दिन साल 1847 में लाइबेरिया को अमेरिकन औपनिवेशीकरण सोसाइटी से आज़ादी मिली थी, खास बात तो ये है कि लाइबेरिया अफ्रीका महाद्वीप का पहला ऐसा देश था जिसने सबसे पहले स्वतंत्रता हासिल की थी.
आज ही के दिन साल 1965 में मालदीव को ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी, यही वजह है की आज के दिन मालदीव में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
आज ही के दिन हमारे भारतीय इतिहास में सबसे गौरांवितत दिनों में से एक है. आपको बता दें कि इस दिन भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध में भारत आज ही के दिन भारत ने जीत हासिल की थी. कारगिल वार 60 से अधिक दिनों तक चला था, इस युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए थे.
आज ही के दिन साल 1754 में इंग्लैंड के guildford में महिलाओं का पहला क्रिकेट मैच खेला गया था. ब्रेमली और हैमेल्डन नाम के गांवों के बीच हुए इस मैच में हैमेल्डन की टीम ने जीत हासिल की थी. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं का पहला क्रिकेट मैच साल 1934 में खेला गया था.
आज ही के दिन साल 1874 में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक छत्रपति शाहू महाराज का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि, छत्रपति शाहू महाराज ने दलित वर्ग के बच्चों को फ्रि में पढ़ाने की प्रक्रिया की शुरूवात की थी. शाहू महाराज के शासन के दौरान बाल विवाह पर रोक लगाया गया था.
1892 में आज ही के दिन देश के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले दादाभाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने थे. वे लंदन की सेंट्रल फिंसबरी निर्वाचन क्षेत्र से 1892 से 1895 के बीच सांसद रहे थे.
आज ही के दिन साल 1956 में मिस्त्र के राष्ट्रपति कर्नल नासिर ने एशिया और यूरोप को जोड़ने वाली स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण किया था. ताकि आसवान बांध के निर्माण के लिए कोष की व्यवस्था की जा सके. आपको बता दें कि, स्वेज नहर दुनिया के देशों के बीच व्यापार का अहम जलमार्ग है.
आज ही के दिन साल 2006 में सौर ऊर्जा से चलने वाले पहले विमान ने धरती का चक्कर लगाया था. इंपल्स-2 नाम के इस विमान में 17 हजार सोलर सेल लगे थे और इसका कुल वजन 2.4 टन था. पायलट बट्रैंड पिक्कर्ड और एंड्रे बोंशबर्ग ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 505 दिनों में 42 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करके इसे अबूधाबी में उतारा था.
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/