October 1, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

History of 24th July 2019-अभिनेता मनोज कुमार का जन्म

History of 24th July 2019

History of 24th July 2019-अभिनेता मनोज कुमार का जन्म

Sharing is Caring!

History of 24th July 2019-

आज ही के दिन साल 1783 में वेनेजु़एला के दिग्गज नेता सीमन वोलीवर का जन्म हुआ था. सीमन ने वेनेज़ुएला पनामा, ईक्वाडोर, पेरू, बोलिविया और कोलंबिया को स्पेन से आज़ादी दिलवाई थी. वोलीवर के नाम पर बोलिविया का नाम का नाम रखा गया है.

आज ही के दिन साल 1897 में दुनिया का मशहूर महिला पायलट ameila earhart का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि, वो अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट थी. 39 साल की उम्र में प्रशांत महासागर के ऊपर से विमान उड़ाते समय उनका विमान लापता हो गया था3 और इसके बाद 5 जनवरी को 1939 में उन्हें मृत घोषिक किया गया था.

आज ही के दिन साल 1937 में सदाबहार भारतीय अभिनेता मनोज कुमार का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि, मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी था. दिलीप कुमार की फ़िल्म शबनम देखने के बाद इन्होंने अपना बदल कर मनोज कुमार रख लिया था. अपने फिल्मी करियर में इन्होंने शहीद, उपहार, पूर्व और पश्चिम, क्रांति जैसी देशभक्ति फ़िल्में की थी. इन्हें साल 1992 में भारत सरकार ने पद्मश्री और साल 2016 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

आज ही के दिन दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक james chadwick ने दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें कि, न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने ही की थी. जिसके चलते साल 1935 में इन्हें फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आज ही साल 1945 में भारत के मशहूर उद्योगपति अजीज हाशिम प्रेमजी का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि, इस समय भारत के सबसे अमीर उद्योपतियों में से एक हैं. साल 2013 में उन्होंने द गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर करके अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा दान करने पर सहमति जताई है. अजीज प्रेमजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से अपनी सपंत्ति दान करते आए हैं.

आज ही के दिन साल 1980 में बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता उत्तम कुमार का निधन हुआ था. जिस तरह हिंदी सिनेमा में राज कपूर और नरगिस की जोड़ी को आज भी याद किया जाता है, ठीक उसी तरह बंगाली सिनेमा में उत्तम कुमार और सुचित्रा सेना की जोड़ी याद किया जाता है. आपको बता दें कि, बंगाली सिनेमा में उत्तम कुमार को महानायक की पदवी दी गई है.

आज ही के दिन 24 जून 1989 में पूरे विपक्ष को एकजुट कर दिया था. आपको बता दें कि, विपक्ष का कोई नेता न होने के चलते सत्ता पक्ष का एक मंत्री अघोषित रूप से विपक्ष का नेता बन गया था और उसके बाद 110 सांसदों में से 106 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था. आपको बता दें कि, 1437 करोड़ रुपए के बोफोर्स घोटाले के चलते ये इस्तीफा लोकसभा में विपक्षी सासंदों ने दिया था.

आज ही के दिन साल 1991 में तत्कालीन वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत को आर्थिक आज़ादी देने वाला बजट पेश किया था. इस बजट के बाद देश में विदेशी निवेश के लिए अर्थव्यवस्था के द्वार खोल दिए गए और परमिट राज को बंद कर दिया गया.

आज ही के दिन साल 2000 में भारत की एस विजयलक्ष्मी शतरंज की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनी थी. आपको बता दें कि, विजयालक्ष्मी ये खिताब हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं. इन्होंने भारत के लिए किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक पदक जीते हैं.

 

Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1

Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.