History of 25th July 2019-जिम कॉर्बेट का जन्म

History of 25th July 2019-जिम कॉर्बेट का जन्म
History of 25th July 2019-
आज ही के दिन साल 1813 में भारत की पहली नौका दौड़ प्रतियोगिता कोलकाता की हुगली नदी पर हुई थी. आपको बता दें कि, हुगली गंगा नदी की सहायक नदियों में से एक हैं. इस नदी के तट पर ही कोलकाता का बंदरगाह स्थित है जिसे पूर्व का लंदन कहा जाता है.
आज ही के दिन साल 1875 में जाने माने शिकारी और पर्यावरणविद जिम कॉर्बेट का जन्म नैनीताल में हुआ था. आपको बता दें कि, जिम कॉर्बेट ब्रिटिश इंडियन आर्मी में कर्नल थे. शिकारी होने के नाते, इन्हें अपने समय में खूंखार नरभक्षी बाघों का शिकार करने के लिए बुलाया जाता था. जिम कॉर्बेट ने जिस पहले नरभक्षी बाघ का शिकार किया था उसने 436 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इन्हीं के नाम पर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया है.
आज ही के दिन साल 1948 में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की था. आपको बता दें कि उस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी.
आज ही के दिन साल 1978 में दुनिया के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. आपको बता दें कि, इस बच्ची का नाम लुई ब्राउन रखा गया था. वहीं खास बात ये है कि दूसरा टेस्ट ट्यूब बेबी भारत में जन्म था, जिसका नाम दुर्गा रखा गया था. इसका जन्म लुई के जन्म के 67 दिन बाद कोलकाता में हुआ था.
आज ही के दिन सोवियत अंतरिक्ष यात्री स्वेतलाना सवित्सकाया अंतरिक्ष में स्पेशवॉक करने वाली पहली महिला यात्री बनी थी. इन्होंने अपने स्पेस स्टेशन के बाहर 3 घंटे 35 मिनट तक वेल्डिंग का काम किया था.
आज ही के दिन साल 1966 में भारत की प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हरसिमरत कौर बादल का जन्म 1966 को हुआ था. आपको बता दें कि, वर्तमान में हरसिमरत कौर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. जोकि भटिंडा लोक सभा निर्वाटन क्षेत्र से लगातार 15वीं और 16वीं लोकसभा की सांसद हैं. वे शिरोमणि अकाली दल की सदस्य और पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं.
आज ही के दिन साल 2012 में भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक बी. आर. इशारा ने दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें कि, फिल्म निर्देश के अलावा बी. आर. इशारा प्रसिद्ध लेखक भी थे. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले बी. आर. इशारा बचपन में ही भागकर मुंबई आ गए थे. ऐसा भी कहा जाता है कि, उन्होंने फिल्म स्टूडियों में चाय देने का काम भी किया, उसके बाद फिल्म से जुडे और अनेक छोटे-मोट काम करने के बाद फिल्म निर्देशक बने.
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/