Kisan Bulletin 27th March 2019-बिना मिट्टी सब्जियां उगाते हैं, बाइजू हेम्ब्रम

Kisan Bulletin 27th March 2019-बिना मिट्टी सब्जियां उगाते हैं, बाइजू हेम्ब्रम
Kisan Bulletin 26th March 2019-
- कुरुक्षेत्र विज्ञान केंद्र में एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत चल रहे 25 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. शिविर के इंचार्ज डॉ. प्रद्युमन भटनागर ने बताया कि यह शिविर 1 से आरंभ हुआ था. शिविर के दौरान रोजाना कृषि विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी. ट्रेनिग के दौरान सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन संस्थान रामनगर में ले जा गया, जहां सभी को शहद की शुद्धता की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालकों से बातचीत कराई गई, मक्खि्यों की पहचान, रानी मक्खी के बारे विस्तार से बताया गया.
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने ऋण माफी के मुद्दे पर उनकी सरकार का देशभर में मजाक उड़ाया है और लोगों को गुमराह किया है। इसी के साथ अपने बयान में कुमारस्वामी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कुमारस्वामी ने दावा किया है कि कर्नाटक के 9.9 लाख चिन्हित किसानों में से केवल 6 किसानों को ही पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ मिला है. तो वहीं एक और ट्विट में कुमारस्वामी ने लिखा है कि, आपकी पार्टी ऋण माफी के बारे में पूरे देश में इन दिनों गलत जानकारी दे रही है और ऋण माफी स्कीम का मजाक उड़ा रही है. लेकिन मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं कि हमारी गठबंधन की सरकार ने 6223.48 करोड़ की रकम आवंटित की है जिससे कर्नाटक के 15.58 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है.
- पंजाब के संगरूर के धुरी में किसान संगठनों से जुड़े किसान गन्ना की बकाया पेमेंट तुरंत देने की मांग को लेकर किसान पिछले 48 घंटों से प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों ने अपने हाथों में पेट्रोल की बोतलें और सल्फास की गोलियां ली हुई हैं. किसानों ने सोमवार शाम से ही एसडीएम ऑफिस पर डेरा डाला हुआ है. इन किसान संगठनों का साथ देने के लिए सैकड़ों किसान एसडीएम ऑफिस के बाहर जुट गए. सोमवार रात से ही एसडीएम और उनके स्टॉफ को ऑफिस के अंदर बंधक बनाकर रख लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के साथ स्थानीय प्रशासन ने कई बार बातचीत भी की, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि जब तक गन्ने की बकाया पेमेंट उन्हें नहीं मिल जाती वो एसडीएम और अन्य सरकारी कर्मचारियों को रिहा नहीं करेंगे.
- किसान क्रेडिट कार्ड अब सिर्फ खेती तक सीमित नहीं रहा है. मोदी सरकार ने इसकी सुविधा पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी उपलब्ध करवा दी है. अंतर सिर्फ यह है कि इन दोनों श्रेणियों में अधिकतम दो लाख रुपये तक का लोन मिलेगा जबकि फार्मिंग के लिए तीन लाख रुपये तक मिलते हैं. तो अब किसान मछलीपालन और पशुपालन के लिए भी बैंक से लोन ले सकेंगे, और सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट्स पर ही इसके लिए लोन मिल सकेंगा। हालांकि, इसके के लिए भी सिर्फ 4% की रियायती ब्याज दर पर कर्ज मिल जाएगा.
- झारंखंड का रहने वाला एक किसान जो बिना मिट्टी के सब्जियों की नर्सरी लगाकर सालाना दो लाख रुपए कमा रहा है। दरअसल, चीरूगोड़ा गाँव के रहने वाले बाइजू हेम्ब्रम ने पिछले साल कोकोपिट से सब्जियों की नर्सरी लगाना शुरू किया। पिछले एक साल में ही इन्होंने इस नर्सरी को बेचकर दो लाख रुपए कमाए। ये नर्सरी सामान्य नर्सरी से ज्यादा उपज देती है और इसमें कीड़े लगने की सम्भावना बहुत कम रहती है। बाइजू हेम्ब्रम छोटी जोत के किसान है पाली हाउस में नर्सरी लगाकर अब ये अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
इस खबर को वीडियों के रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/