Kisan bulletin 24th March 2019- फसल बर्बाद होने की चिंता में सहमें किसान

Kisan bulletin 24th March 2019-
- शुक्रवार की सुबह से आसमान में अचानक छाए बादलों से किसानों की धड़कनें तेज हो गईं। किसानों का कहना है कि हमारी गेहूं, चना, धनिया सहित अन्य की फसलें पककर तैयार हो गई हैं, जिसे काटने के लिए किसानों द्वारा तैयारी की जा रही है। पिछले दो दिन से आसमान पर अचानक छाए काले बादलों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं।किसानों का कहना है कि अगर बारिश हुई तो खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान होगा। यदि दुर्भाग्य से कहीं ओलावृष्टि हो गई तो हम बर्बाद हो जाएंगे
- समर्थन मूल्य पर सरसों की प्रति किसान 25 क्विंटल खरीद के सरकार के निर्णय से किसान संतुष्ट नहीं हैं। किसानों का कहना है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में सरसों का प्रति बीघा उत्पादन चार से पांच क्विंटल है। ऐसे में किसानों को अधिकतर सरसों खुले बाजार में कम दाम पर बेचनी पड़ेगी। सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीदनी चाहिए।
- क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं खरीदने के लिए प्रशासन ने भले ही तैयारी पूरी कर ली हो, लेकिन किसानों में क्रय केंद्र खुलने की कोई उत्सुकता नहीं दिखाई दे रही है। किसान अपना पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। अभी तक सिर्फ 100 किसानों ने पंजीकरण कराया है। आपको बता दें कि, एक अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र खुल जाएंगे, और इसमें उन किसानों का ही गेहूं खरीदा जाएगा जो खाद्य विभाग के पोर्टल में पंजीकरण कराएंगे।
-
हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा विवरण’ स्कीम लागू कर मंडियों में फसल बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी कर दिया है। इसमें सिर्फ हरियाणा के किसानों का ही रजिस्ट्रेशन होगा। ऐसे में अब पंजाब व राजस्थान के किसान अपनी फसलें वहां जाकर नहीं बेच पाएंगे। इस पाबंदी से सीमावर्ती राज्य पंजाब व राजस्थान के किसानों में रोष है।
- नहरी पानी की मांग को लेकर बूंदी ब्रांच केनाल के छापड़दा टेल के किसान 3 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। छापड़दा के गणेश मंदिर पर किसानों ने धरना दिया हुआ है। आश्वासन के बावजूद टेल पर नहरी पानी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों ने बुधवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। पहले दिन 5 किसान भूख हड़ताल पर बैठे। गुरुवार को इनकी संख्या 10 हो गई और शुक्रवार को 15 किसान भूख हड़ताल पर जा पहुंचे। हालांकि इस दौरान नहरी पानी ने टेल पर दस्तक दे दी है। किसानों का कहना है कि छापड़दा टेल के सभी खेतों में पानी नहीं पहुंच जाता, तब तक नहर बंद नहीं की जाए।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/