Kisan bulletin 29th March 2019- मछली पालन बढ़ा सकती है किसानों की आय

- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के तीन किसान ने निजी बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। जिसके चलते किसान परेशान है और राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे है। पीड़ित किसानों का आरोप है कि निजी बैक द्धारा उन पर FIR करा दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया. दरअसल सभी पीडित किसान पूर्व सीएम अजीत जोगी से मिलने उनके निवास पहुंचे थे. जिसके बाद पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि, कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खेल खेल रही है
-
खेती करने वाले किसान अपने फार्म में अगर मछली पालन को भी जगह दें तो आमदनी और बढ़ जाएगी। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में मछली की अच्छी मांग है और इस मांग को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से माल मंगवाना पड़ता है। अगर किसान साग-सब्जी या गेहूं आदि लगा रहा है तो इसके साथ ही मछली का तालाब भी बना दे तो उनको काफी हद तक फायदा हो सकता हैं। और साथ ही, खेती से अलग मछलीपालन कर भी किसान पैसा कमा सकता हैं।
- गन्ने की कटाई में किसानों को अब परेशानी नहीं होगी। मजदूरों के संकट को देखते हुए एक ऐसी हार्वेस्टिंग मशीन तैयार की गई है, जो गन्ने की आसानी से कटाई कर देती है। हरियाणा में पहली बार पानीपत जिले के नारा गांव में इसका डेमो किसानों को दिखाया गया। शक्तिमान कंपनी ने देश में ही इस मशीन को तैयार किया है। कंपनी के एरिया मैनेजर विकास रघुवंशी व अमित कुमार ने मशीन के बारे में बताया कि इससे पहले यह मशीन देश के पांच राज्यों यानि की, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु व तेलंगाना में लगभग 5 साल से गन्ने की कटाई कर रही है। मशीन की कीमत लगभग 95 लाख रुपये है। तेलंगाना सरकार अपने राज्य के किसानों को मशीन पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक व तमिलनाडु में भी किसानों को 35 से 50 फीसद तक सब्सिडी दी जा रही है।
- किसान मजूदर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिह पन्नू ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब की कांग्रेस और केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों की मुश्किलें हल करने में असफल रही है। किसानों की मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया। इसके चलते 29 मार्च से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जा रहा है। किसानों का अब सरकारों पर विश्वास नहीं रहा है। अब चाहे लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है परंतु किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और न ही शांत बैठेंगे। 29 मार्च को किसान गिरफ्तारी के लिए अपने आप को डीसी कार्यालय में पेश करेंगे। और 30 मार्च को मंत्रियों विधायकों का घेराव करेंगे।
- गन्ना मूल्य भुगतान और पर्चियों में धांधली जैसी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का गन्ना समिति पर चल रहा धरना समाप्त हो गया है। पंद्रह जनवरी तक के गन्ना भुगतान के चेक मिल जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया। दरअसल, बुधवार को गन्ना मूल्य भुगतान, पर्चियों में हो रही गड़बड़ी जैसी कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना समिति कार्यालय पर धरना दिया था। साथ ही समिति के सचिव जय सिंह को भी बंधक बना लिया था। लेकिन देर रात सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में बातचीत हुई। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/