Pakistan के इतिहास में पहली बार सिविल जज बनी, हिंदू महिला

Pakistan के इतिहास में पहली बार सिविल जज बनी, हिंदू महिला
Pakistan के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी हिंदू महिला को सिविल जज नियुक्त किया गया हो। पाकिस्तान के कम्बर-शहादकोट की रहने वाली सुमन कुमारी ने पहली हिंदू महिला सिविल जज बनकर पाकिस्तान के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। आपको बता दें कि, सुमन ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अपने ही शहर में हासिल की, और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से एलएलबी और कराची की ज़ेबिस्ट यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया।
सुमन के पिता पवन कुमार बोदान के मुताबिक सुमन कम्बर-शाहददकोट जिले के गरीबों को मुफ्त कानून सहायता मुहैया कराना चाहती हैं। उन्होंने कहा, सुमन ने एक चुनौतीपूर्ण पेशा चुना है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से ऊंचा मुकाम हासिल करेंगी।’ सुमन के पिता एक डॉक्टर हैं और उनका बड़ा भाई सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। इसी के साथ उनकी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
हालांकि, Pakistan में किसी हिंदू व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त किये जाने का ये पहला मामला नहीं है।Pakistan में पहले हिंदू न्यायधीश राणा भगवानदास थे। जो कि, 1960 से 1968 तक पाकिस्तान के चीफ जस्टिस रहे। इसके अलावा उन्होंने 2005 से 2007 तक कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था। पाकिस्तान की कुल आबादी में दो प्रतिशत हिंदू हैं और इस्लाम के बाद देश में हिंदू धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म है।
मार्च 2018 में Pakistan पीपुल्स पार्टी नेता कृष्णा कुमारी ने सांसद का चुनाव जीता था। वे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय से सांसद बनने वाली पहली महिला हैं। कुमारी दलित परिवार से आती हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा था, ”मैं हमेशा दलितों के अधिकारों के लिए लड़ती रहूंगी। खासकर महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए।”
सुमन ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर केवल पाकिस्तान के इतिहास में ही नहीं बल्कि देश की बाकी महिलाओ के लिए भी एक मिसाल पेश की हैं….
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.