IMF ने बताया सरकार की GST को सही, विकास दर में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत

IMF ने बताया सरकार की GST को सही, विकास दर में चीन से आगे निकलेगा भारत
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट्स ने मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है. IMF ने इस साल 2018 के लिए भारत की विकास दर 7.3 रहने का अुनमाने लगाते हुए, केंद्र सरकार के जीएसटी और बैंकरप्सी कोड की तारीफ की है. इस लिहाज से अगर IMF की भविष्यवाणी सच होती है तो, भारत 2018 के आखिर तक चीन को 0.7 प्रतिशत जबकि 2019 में 1.2 प्रतिशत के अंतर से पीछे छोड़ देगा और विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा.
IMF की इकॉनमिक आउटलुक रिपोर्ट और अप्रैल में आई वर्ल्ड इकोनामिक रिपोर्ट के आंकड़ों के बीच अंतर हैं. अप्रैल में आई वर्ल्ड इकोनॉमिक रिपोर्ट में जहां भारत की अर्थ व्यवस्था 2018 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था, वहीं 2019 में विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि आउटलुक रिपोर्ट में भारत की 2018 की विकास दर को उतना ही अनुमानित किया गया है और 2019 की विकास दर को कुछ घटाकर पेश किया गया है.
नई आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, साल 2019 में भारत की विकास दर 7.5 की बजाय 7.4 रहने की संभावना है. IMF ने वर्ल्ड ट्रेड वॉर के चलते चीन की विकास दर प्रभावित होने की संभावनायें भी जाहिर की हैं. इस रिपोर्ट में 2018 के लिए चीन की विकास दर 6.6. और 2019 में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.