October 2, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

History of 3rd July- 1819 में बैंक ऑफ़ सेविंग न्यूयॉर्क शुरू हुआ

History of 3rd July
Sharing is Caring!

History of 3rd July-

  1. दुनियाभर में प्लास्टिक बैग से परहेज और लोगों को इससे होने वाले नुकसान को लेकर हर साल आज ही के दिन ‘International Plastic Bag Free Day ‘भी मनाया जाता है.. आपको बता दें कि, इस दिन को मनाने की शुरूआत  साल 2009 में की गई थी। जिसके बाद से हर साल इस दिन विश्व भर में कई कैपंन जगह-जगह जाकर लोगों को प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल बंद करने के लिए जागरूक करते हैं।
  2. 1819 में आज ही के दिन बैंक ऑफ़ सेविंग न्यूयॉर्क शुरू हुआ था। आपको बता दें कि, बैंक ऑफ़ सेविंग न्यूयॉर्क अमेरिका का पहला बचत बैंक हैं।
  3. 1962 में आज ही के दिन हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘टॉम क्रूज’ का जन्म हुआ था। हालांकि, आपको बता दें कि, एक्टर बनने से पहले टॉम क्रूज फूटबॉल खेलते थे। Football उनका सबसे पसंदीदा खेल था… लेकिन अपने फूटबॉल के एक मैच से पहले टॉम बियर पीते पकड़े गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया… जिसके बाद टॉम क्रूज ने  एक्टिंग करने का फैसला किया
  4. 1971 में आज ही के दिन जिम मॉरीसन की मौत होगई थी। आपको बता दें कि, जिम मॉरीसन अमेरिकी रॉक बैंड द डोर्स के मशहूर सिंगर थे, जो आज ही के दिन अपने पेरिस के घर में मृत पाए गए थे.. दरअसल, ज्यादा शराब पीने के चलते मॉरीसन के दिल की धड़कने बंद हो गई थी, जिस वजह से उनकी मौत हो गई… खैर आपको बता दें कि, इस बैंड के संगीत ने ब्रिटेन और अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था।
  5. 1996 मे आज ही के दिन जानी डायलॉग से मशहुर हुए हिन्दी फिल्म अभिनेता राज कुमार का निधन हुआ था। आपको बता दें कि, राज कुमार का असली नाम कुलभुषण पंडित था लेकिन वो फिल्मी दुनिया मे अपने दूसरे नाम राजकुमार से मशहूर हुए थे.. हालांकि, हम आपको बता दें कि, फिल्मों मे आने से पहले राजकुमार मुंबई के माहिम थाने मे सब इंस्पेक्टर के पद पर काम किया करते थे
  6. साल 2005 में आज ही के दिन महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन टेनिस का मिश्रित युगल ख़िताब जीतकर देश का नाम रौशन किया था। आपको बता दें कि, सेंटर कोर्ट पर क़रीब 15 हज़ार दर्शकों के सामने भारत के महेश भूपति और फ़्रांस की मेरी पीयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली और यूक्रेन की तातियाना पेरीबीनीज़ की जोड़ी को सीधे सेटों मे 6-4, 6-2 से हराया था, और खास बात तो ये हैं कि, महेश भूपति और पियर्स की जोड़ी ने सामने वाली जोड़ी को सिर्फ 54 मिनट में ही हरा दिया था।
  7. भारत की मशहूर समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म 1897 में हुआ। आपको बता दें कि, हंसा मेहता को साल 1959 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
  8. 1999 में आज ही के दिन भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय कारगील के युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे… आपको बता दें कि, मनोज कुमार को परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। इतना ही नहीं, मनोज कुमार के जीवन पर साल 2003 में एक फिल्म एल ओ सी कारगिल  भी बनाई गई थी.., जिसमें उनके किरदार को अजय देवगन ने बखूबी निभाया था

Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1

Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.