DRIVELESS TRACTOR – किसान पिता की मदद के लिए किया रिमोट कंट्रोल ट्रैक्टर का आविष्कार

राजस्थान के बमरिकला गांव में रहने वाले 19 साल के योगेश नागर ने अपने पिता की मदद के लिए एक DRIVELESS TRACTOR का आविष्कार किया है। लगातार ट्रैक्टर चलाने से योगेश के पिता को पेट में दर्द की शिकायत रहती थी। जिसके कारण योगेश को भी ये एहसास हुआ, कि लगातार ट्रैक्टर चलाने से पेट में बिमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।जिसके बाद उन्होने इस बिमारी से निजात पाने का उपाय सोचना शुरू कर दिया।
बता दें कि, योगेश बीएससी के पहले वर्ष के छात्र है। घर से दूर रहकर शहर में पढ़ाई कर रहे योगेश के फोन की घंटी बजी, योगेश ने फोन उठाया तो पता चला कि घर से मां का फोन था। फोन पर योगेश की मां ने उसे बताया कि, पिता जी के पेट में दर्द होने लगा है। और ये कोई पहली बार नहीं था। अक्सर ट्रैक्टर चलाते हुए योगेश के पिता के पेट में दर्द होने लगता था।
जिसके बाद मां ने योगेश को घर लौट आने की सलाह दी। पिता की तबियत खराब रहने के चलते खेत में फसल खराब होने लगी थी। घर में खेती बाड़ी करने वाला और कोई नहीं था। ये सुनकर योगेश को ना चाहते हुए भी वापस गांव लौटना पड़ा।
योगेश गांव तो लौट आया था, लेकिन उसने पढ़ाई से मुंह नहीं मोड़ा था। गांव वापस आकर दो दिन तक योगेश ने ट्रैक्टर को जांचा परखा और फिर अपनी खोज में लग गया। योगेश ने DRIVERLESS TRACTOR बनाने की खोज की, और वो अपनी इस खोज में कामयाब भी हुआ। रिमोट से चलने वाले ट्रैक्टर के जरिये करीब डेढ़ किलोमीटर की परिधि में खेतों में जुताई की जा सकती है।
पिता से 50 हजार रूपये लेकर योगेश ने अपने डिजाइन किए हुए रिमोर्ट को ऑपरेट किया। बता दें, कि योगेश ने रोबोटिक ट्रैक्टर बनाने के लिए ट्रैक्टर पर दो सिग्नल लगाए हैं। ताकि उसे रिमोट से कनेक्ट किया जा सके। इस रिमोट को बनाने के लिए करीब 47 हजार रूपये का खर्चा आया।
इसके लिए एक ऑटो पैनल भी तैयार किया गया है। जिसे सिंग्नल देकर ट्रैक्टर को बिना चालक के ही चलाया जा सके। इस रिमोट से खेत में एक जगह बैठकर ट्रैक्टर चलाकर हंकाई-जुताई की जा सकती है। इसे बनाने में योगेश को 3 से 4 महीने का समय लगा है। योगेश अब अपनी इस खोज को आगे ले जाना चाहता है। फिलहाल, योगेश नागर अपने इस DRIVERLESS TRACTOR को मेक इन इंडिया के तहत अप्रूव कराने में जुटे हुए हैं।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/