यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को समर्पित मेरा नोबेल पुरस्कार: नादिया मुराद

यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को समर्पित मेरा नोबेल पुरस्कार: नादिया मुराद
आतंकवादियों के चंगुल से किसी तरह अपनी जान बचा कर निकली यजीदी महिला नादिया मुराद को बीते शुक्रवार शांति के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. वहीं ये पुरस्कार पाने वाली नादिया ने नोबेल पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद कहा कि, वो ये अवॉर्ड याजिदी, कुर्द, इराकी व अन्य पीड़ित अल्पसंख्यों के साथ पूरी दुनिया में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई अनगिनत महिलाओं को समर्पित करती हैं. गौरतलब है, यौन हिंसा के खिलाफ प्रभावी मुहिम चलाने और महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य को देखते हुए नादिया को नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है.
नादिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, नोबेल कमिट की तरफ से मुझे जानकारी दी गई कि मुझे साल 2018 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. “मैं अपनी तरफ से पूरी नोबेल कमिटी का आभार वक्त करती हूं. इसके साथ नादिया ने कहा कि, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं, जिसकी वजह से मुझे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने याजिदी लोगों की तरफ ध्यान खींचा. लोगों ने यहां आईएस का नरसंहार झेला है. जिसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी.”
नादिया ने कहा कि, हर याजिदी इस पुरस्कार को देखने के बाद अपने घर वालों के याद करेगा. जिसको उसने खो दिया. अल्पसंख्यकों की तरह ही याजिदीयों ने भी काफी यातनायें झेली हैं. जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुई हैं. क्योंकि इन सबमें महिलायें ही यौन उत्पीड़न की सबसे ज्यादा शिकार हुई हैं. नादिया ने उनके साथ संयुक्त रुप से इस पुरस्कार के लिए चुने गए डीआर कांगो के डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को भी बधाई दी है. इसके अलावा नादिया ने रविवार को वॉशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्फेंस करने की भी घोषणा की है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.