मिशन शक्ति परीक्षण के बाद, पाकिस्तान ने कहा, “ऐसे कदम हमें युद्ध की तरफ ले जायेंगे”

मिशन शक्ति परीक्षण के बाद, पाकिस्तान बोला, "ऐसे कदम हमें युद्ध की तरफ ले जायेंगे"
भारत के “मिशन शक्ति” के सफल परीक्षण के बाद जहां देश में हर्षोल्लास का माहौल है तो वहीं पाकिस्तान में मातम सा छाया हुआ है। इसी सिलसिले में पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि ऐसे कदमों से बचना चाहिए यह हमें युद्ध की ओर ले जायेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से वैश्विक समुदाय को कहा गया की सभी को भारत के इस कदम की ओर ध्यान देने की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाकायदा राष्ट्रीय सुरक्षा की मीटिंग भी बुला ली है इसमें सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले चीन ने भी सटीक और सधे हुए लफ्जों में मिशन शक्ति पर प्रतिक्रिया दी थी। चीन ने कहा था कि उम्मीद जताई जाती है सभी देश बाहरी अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेंगे।
आपको बता दें कि चीन अंतरिक्ष महा शक्तियों में पहले ही शामिल है और चीन ने ऐसा ही एक परीक्षण जनवरी 2007 में किया था। तब चीन द्वारा ए-सैट मिसाइल से एक निष्क्रिय मौसम उपग्रह को नष्ट किया गया था। लेकिन पाकिस्तान जो आज तक ऐसा करने में असफल रहा उसका कहना है कि वह अंतरिक्ष शस्त्रीकरण के खिलाफ है। तो वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में जारी किए अपने बयान में कहा कि भारत बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों की किसी होड़ में शामिल होने का इरादा नहीं रखता....
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.