फेथाई चक्रवात बढ़ायेगा, आंध्र-ओडिशा के तटीय इलाकों की मुश्किलें

फेथाई चक्रवात बढ़ायेगा, आंध्र-ओडिशा के तटीय इलाकों की मुश्किलें
इस समय अगर देखें तो प्रदेश के आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर फेथाई चक्रवाती तूफान का साया मडरा रहा है. क्योंकि फेथाई चक्रवात ‘फेथाई’ चक्रवात आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है. यही वजह है कि ओडिशा के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश की संभावना बना हुई है. इन सबके साथ मौसम विभाग ने भी इस बात की जानकारी देते हुए, देश के दोनों राज्यों और प्रशासन को हाई अलर्ट की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग की मानें तो, फेथाई चक्रवात बंगाल की खाड़ी में रविवार को उठा था. जोकि आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए आशंका जाहिर कि, की सोमवार तक फेथाई चक्रवात काकीनाडा और विशाखापतनम तक पहुंच सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि, अगले कुछ घंटों में फेथाई तूफान मजबूत होगा, जिससे जान माल का भी नुकसान हो सकता है.
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी करते हुए बताया था कि, रविवार को राज्य के कई हिस्सों गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कालाहांडी में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. जबकि चक्रवात के प्रभाव से वहां भारी बारिश होने का अनुमान है.
इन सबके अलावा, चक्रवातीय तूफान के चलते तटीय राज्य ओडिशा में भी भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के अन्य इलाकों में भी 18 दिसंबर तक ओडिशा के जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिण ओडिशा के जिलों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं.
बंगाल की खाड़ी से उठा फेथाई चक्रवात आंध्र प्रदेश की रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है. जिसके चलते आंध्र प्रदेश में 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि एक ट्रेन को रि-शेड्यूल किया गया है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.