पति की मौत के बाद एंबुलेंस चलाकर पूरा किया पति का सपना

औरतें आज कहां से कहां पहुंच गई है। पुरूषों से बराबरी करते-करते उनसे आगे निकल चुकी है। कर्नाटक के मेंगलुरु की रहने वाली राधिका ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। राधिका ने एंबुलेंस सेवा को खुदसे चालू किया है। औऱ अब कर्नाटक की सड़कों पर राधिका की एंबुलैंस दौड़ती दिखाई देती है। लेकिन राधिका की कहानी के पीछे कोई व्यवसायिक दिमाग नहीं, बल्कि एक भावनात्मक दिल है।
आपकों बता दें, कि राधिका सिर्फ कक्षा छह तक पढ़ीं है। उनकी उम्र 47 साल है। राधिका ने साल 2002 में कैंसर से पीड़ित अपने पति को खो दिया था। और अपने पति की मौत के बाद ही राधिका ने एंबुलेंस चलाना शुरू किया। राधिका की दो बेटियां हैं।
राधिका ने बताया है। कि उस समय मेरे सामने आर्थिक और बेटियों के भविष्य का संकट आ खड़ा हुआ था। मेरे पति शहर के एक अस्पताल में एंबुलेंस चलाते थे। और मैं अस्पताल में आया के रूप में काम करती थी। सुरेश हमेशा मुझसे अपनी एक इच्छा जाहिर करते थे। कि काश हमारे पास कई एंबुलेंस हों। और हम हर जरूरतमंद के पास एकदम समय पर पहुंच सकें। किसी इंसान की समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु न हो।
साथ ही राधिका कहती है। कि, आज मैं बस अपने पति का वही सपना पूरा कर रही हूं। और अपनी बेटियों को भी काबिल बना रही हूं। मेरी अशिक्षा मेरे लिए हर जगह बाधा बनी है। लेकिन आज यदि कुछ बेहतर है। तो इसके लिए मैंने अपने जीवन को समर्पित किया है। एक-एक पाई बड़ी मुश्किल से जोड़ी है।
बता दें, कि राधिका के पति ने राधिका को एंबुलेंस चलाना सिखाया था। और आज वो अपने पति की सिखाई सीख पर चल रही हैं। जब राधिका के पति की मौत हुई। तब उनकी उम्र कम थी। और बेटियां भी सात और चार साल की थीं। शुरुआत में राधिका ने बैंक से लोन लेकर एक एंबुलेंस खरीदी थी। जिसका ऑल इंडिया परमिट था। राधिका उसमें मरीजों को लेकर कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों के अलावा उत्तर और मध्य भारत के अस्पतालों में जाती थी।
हालांकि, अब राधिका के पास कुल 12 एंबुलेंस हैं। और साथ ही आठ ड्राइवर भी हैं। जिन्हें देशभर में कहीं भी एंबुलेंस ले जाने की अनुमति है। 8 ड्राइवर होने के बावजूद भी राधिका खुद भी एंबुलेंस चलाती हैं। इतना ही नहीं, अपने पति का सपना पूरा करते हुए राधिका जरूरतमंदों और गरीबों को नि:शुल्क सेवा देने का प्रयास करती है।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/