चीफ जस्टिस गोगोई का बयान- जाति-धर्म के नाम पर बहुत ज्यादा बटं गया है देश

चीफ जस्टिस गोगोई का बयान- जाति-धर्म के नाम पर बहुत ज्यादा बटं गया है देश
देश के होने वाले नये मनोनीत चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने बीते सोमवार को कहा कि, आज देश में लोग जाति, वर्ग, लिंग, धर्म और विचारधारा के मुद्दे पर काफी ज्यादा बंट गए हैं. आज के दौर में क्या खाना चाहिए, क्या पहनना चाहिए, और क्या कहना चाहिए, ऐसे सवालों का निजी जिंदगी से कोई वास्ता नहीं रह गये हैं. हालांकि ये चीजें हमें खास पहचान और उद्देश्य देते हैं जोकि हमारी लोकतंत्रता की महत्वा बढ़ाती है. लेकिन जाति-धर्म पर बटंना हमें लोगों से नफरत करवाता है. हमें लोगों से बांटता है.
जस्टिस गोगोई ने कहा कि, संवैधानिक नैतिकता की कसौटी पर मान्यताओं का लगातार मूल्यांकन किया जाना चाहिए. इस अलावा उन्होंने कहा कि यह संशय और संघर्ष की स्थिति में हमेशा मजबूत होना चाहिए. संविधान के प्रति यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है.
जस्टिस गोगोई 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के सम्मान में रखे कार्यक्रम में अपनी बातें रख रहे थे. इस पूरे कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के लिए रखा गया था.
इसके साथ ही जस्टिस गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के शानदार करियर के लिए उनकी जमकर सराहना की. गोगोई ने कहा कि नागरिक स्वतंत्रता के मामले में दीपक मिश्रा का काफी अहम योगदान रहा है.
इसके अलावा गोगोई ने कहा कि, चुनौती एक तरह की वैश्विक नजरिया बनाने और उसकी हिफाजत करने की है. यही नजरिया हमें एक समुदाय के रूप में एकजुट करती है. यही साझा नजरिया संविधान में पाया जा सकता है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.