केंद्र सरकार की राहत के बाद आज तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

केंद्र सरकार की राहत के बाद आज तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई पेट्रोल-डीजल की कटौती के बाद भी आज लगातार तीसरे दिन तेल कंपनियों ने कीमतों में बदलाव किया. राजधानी दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 21 पैसे महंगे होकर 82 रुपये को पार कर गये, वहीं डीजल में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जिसकी वजह से इस समय राजधानी दिल्ली में डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर हो गई. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो बीते कल पेट्रोल 87 रुपये 29 पैसे और डीजल 77 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर था.
बीते शनिवार से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतों में कुल 53 पैसे की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. वहीं डीजल की कीमतों में अब तक 87 पैसी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गौरतरल है कि, पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतों में अधिक तेजी देखी जा रही है.
पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के कई राज्यों ने भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वैट कम किया था. वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने के बाद फिर से कीमतों में हुये बदलाव के चलते कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ऐसा करना मोदी सरकार का छल-कपट साफ उजागर करता है, जो उत्पाद कर में मामूली कटौती का बेशर्मी से श्रेय ले रही है और वहीं तेल कंपनियों को फिर पिछले दरवाजे से दाम बढ़ाने को कह रही है.”
इसके अलावा उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “पेट्रोल और डीजल के दाम में हाल ही में हुई बढ़ोत्तरी मोदी सरकार का झूठा पाखंड जाहिर करती है. जिसका एक ही मतलब है कि तेल के दामों में कटौती पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए चुनावी लॉलीपॉप थी.”
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.