कर्ज में डूबी पाकिस्तान सरकार ने नीलाम की भैंस

पाकिस्तान की गरीबी इनती बढ़ गई हैं की उन्हें अब भैंसों की नीलामी कर के पैसे कमाने पढ़ रहे हैं… जी हां यह वो भी पाकिस्तान हैं जहां भैस का मास खाया जाता हैं और आज वो ही इनकी गरीबी को दूर कर रही हैं.. पाकिस्तान आर्थिक तंगीयों से जुझ रहा हैं.. आर्थिक तंगी के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकारी खर्चो में कटौती करने में जुटे हुए हैं.. इस मुहिम में उनकी सरकार ने गुरुवार को पीएम हाउस की आठ भैंसों की नीलामी की।
भैंसों की नीलामी के बाद सरकारी खजाने में 23 लाख रुपये आए। प्रधानमंत्री रहते नवाज शरीफ इन भैंसों को पीएम हाउस में लाए थे.. बता दे की प्रधानमंत्री आवास की तीन भैंसों तथा पांच बछड़ों की इस्लामाबाद में हुई नीलामी से सरकार को कुल 23,02,000 रुपये मिले है. इन भैंसों और बछड़ों को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदा है.
इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार ने 61 लग्जरी कारें बेचकर करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे… अगस्त में सत्ता संभालने वाले इमरान खान की सरकार भारी कर्ज से जूझ रही है। पाकिस्तान सरकार किसी भी देश से पैसे नही लेना चाहती थी.. इसलिए उन्हें अब वो उन चीजों और जनवरो को नीलाम करने का फैसला लिया हैं जो उनके इस्तेमाल के नही हैं… पाकिस्तान सरकार की आगे की योजना बुलेटप्रूफ कारों समेत 102 कारें और मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की है…
कर्ज से उबरने के प्रयास में इमरान प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही सरकारी खर्चो में कटौती करने में जुटे हुए हैं। इसी प्रयास के तहत उन्होंने आलीशान प्रधानमंत्री आवास में रहने की जगह तीन कमरों के फ्लैट में महज दो नौकरों और दो गाडि़यों के साथ रहने का फैसला किया था।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें http://www.greentvindia.com/