राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने फोड़ा “ऑडियो बम”

राफेल डील को लेकर कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने फोड़ा "ऑडियो बम"
अगर देश में बात करें राफेल डील की तो इस समय राफेल डील भाजपा के गले की हड्डी बन गया है. क्योंकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमेशा से भाजपा पर वार करता आ रहा है. इस समय अगर बात करें राफेल डील पर तो कांग्रेस पार्टी ने एक ऑडियो क्लिप के सहारे सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि पूर्व रक्षा मंत्री और मौजूदा सीएम मनोहर पर्रिकर ने राफेल डील के रहस्य पर गोवा के मंत्रिमंडल में कुछ अहम जानकारियां दी थी. जो उनके ही मंत्री विश्वजीत राणे से की गई बातचीत में रिकॉर्ड हो गई. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला इसका खुलासा करते हुए ये दावा किया और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी भी मीडिया के सामने रखा. हालांकि रणदीप सुरजेवाला के इस खुलासे के बाद गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने दावा किया कि ऑडियो टेप से छेड़छाड़ की गई है. इसमें हकीकत को गलत तरीके से रखा गया है.
इसके लिए विश्वजीत राणे ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि, कांग्रेस ने बातचीत को काफी धीमा कर टेप से सीएम और कैबिनेट के बीच बातचीत को लेकर गलत जानकारी देने की कोशिश की है. इसके साथ उन्होंने कहा कि, पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी दस्तावेज का जिक्र नहीं किया. जिसके चलते राणे ने आपराधिक जांच कराने की भी बात कही है.
चलिए हम आपके सुनाते हैं कि आखिर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राफेल डील पर क्या सुनाया….
#WATCH Randeep Surjewala, Congress releases audio clip of Goa Health Minister Vishwajit Pratapsingh Rane claiming Chief Minister Manohar Parrikar has "All the files related to #RafaleDeal in his bedroom" pic.twitter.com/M8VZbfPnxJ
— ANI (@ANI) January 2, 2019
यह कहना गलत नहीं होगा कि, सुरजेवाला के इस दावे से राफेल मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. हालांकि इसमें गौर करने वाली बात ये है कि ये खबर ऐसे समय में आई है जब आज ही सुप्रीम कोर्ट में राफेल मुद्दे पर दिए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा, ‘गोवा के मंत्री की बातचीत से साफ है कि पर्रिकर ने कथित तौर पर कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं.’
इसके अलावा कांग्रेस ने दावा कर कहा कि, राफेल पर हर स्तर पर गड़बड़झाला है, जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार हैं. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि जिस समय चौकीदार ने 10 अप्रैल 2015 को पैरिस में राफेल खरीद की एकतरफा घोषणा की थी, उस समय रक्षा मंत्री पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे. उन्होंने कहा कि चौकीदार के प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री शामिल नहीं थे बल्कि उनके साथ अनिल अंबानी गए थे. अब ये देखने वाली बात है कि, असल हकीकत इसमें क्या निकलती है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.