मोदी सरकार का तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती

मोदी सरकार का तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती मोदी सरकार ने 1 जनवरी, 2019 से देशभर में कुकिंग गैस यानी LPG की प्राइस कम कर दी हैं। अब सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 5.91 रुपए प्रति सिलेंडर और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 120.50 रुपए प्रति सिलेंडर कम हो गई है।
इस कटौती के बाद अब 14.2kg वाला सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 494.99 रुपए का मिलेगा। इसकी पुरानी कीमत 500.90 रुपए थी।
वहीं 14.2kg के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर को अब दिल्ली में 689 रुपए में खरीद पाएंगे। एक महीने के अंदर सिलेंडर की प्राइस दूसरी बार घटाई गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपए प्रति सिलेंडर और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 133 रुपए प्रति सिलेंडर कम की गई थी। हालांकि, जून 2018 से लगातार 6 बार LPG के दाम बढ़ाए गए थे।
इसकी पुरानी कीमत 809.50 रुपए थी। नए साल में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। बिना अनुदान वाले सिलेंडर पर 116 रुपये कम किए गए हैं, जबकि दो महीने के दौरान साढ़े 14 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल के दाम भी कम हुए हैं। अब नए साल में रसोई गैस की कीमत 824.50 रुपये से घटाकर 708.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है। इससे बिना अनुदान वालों को 116 रुपये प्रति सिलेंडर तक कम कीमत देनी पड़ेगी। बड़े सिलेंडर की कीमत भी कम की गई है। महानगर में पांच लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ता हैं, जिसमें एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बिना अनुदान वाला रसोई गैस कनेक्शन ले रखा है। इसमें कम आय वाले उपभोक्ताओं की संख्या 80 फीसद से अधिक है। वहीं अनुदान वाले उपभोक्ताओं के खाते में 214 रुपये अनुदान राशि वापस आएगी। इसी तरह से वाणिज्य रसोई गैस सिलेंडर भी 190 रुपये तक कम हुआ है।