October 1, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

” Howdy Modi” में एक साथ नजर आएंगे नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

" Howdy Modi" में एक साथ नजर आएंगे नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

" Howdy Modi" में एक साथ नजर आएंगे नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

Sharing is Caring!

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. पिछले कुछ सालों में विश्व के इन दोनों ताकतवर नेताओं की दोस्ती बहुत ही गहरी हुई है। पिछले कुछ समय में भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिका में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। ट्रम्प के साथ अपनी गहरी दोस्ती के चलते नरेंद्र मोदी की छवि एक वैश्विक नेता के तौर पर उभर कर सामने आई है। इनकी दोस्ती के चलते भारत और अमेरिका के सम्बन्ध भी पहले से और अधिक मजबूत हुए हैं।

Kisan Bulletin 17th Sep- अब मध्य प्रदेश में होगी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग

अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं मोदी

दोनों देशों के बीच के संबंधों को इस बात से समझा जा सकता है कि दोनों के बीच कई बड़े समझौते हाल में हुए हैं। वहीं अमेरिका में रहनेवाले भारतीयों में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी भी बढ़ी है। मोदी पिछले सालों में जीतनी बार अमेरिका पहुंचे हैं उन्होंने भारतीय मूल के लागों संग मुलाकात की है और उन्हें संबोधित किया है। इस बार फिर से मोदी अमेरिका की यात्रा पर है और इस बार भी वे वहां के भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। लेकिन इस बार उनकी भारतीय मूल के लोगों संग होनवाली मुलाकात कुछ खास होगी। खास इस लिए क्यों कि इस बार मोदी संग ट्रंप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

मोदी और ट्रंप एक साथ करेंगे इवेंट में शिरकत

ऐसा पहली बार होगा जब जब नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प एक साथ मिलकर किसी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को एक साथ सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका हूस्टन शहर में 22 सितम्बर को टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा कराया जा रहा है। अमेरिका के हूस्टन में भारतीय अमेरिकियों की आबादी काफी अधिक है। इस इवेंट में लगभग 50,000 हजार लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे। कार्यक्रम की दीवानगी ऐसी है कि इवेंट हॉल की सभी सीटिंग सीटें पहले ही बुक हरो गई हैं। इस इवेंट का नाम ” Howdy Modi” रखा गया है।

Narendra Modi Tweet
Narendra Modi Tweet

सिंचाई हेतु डीजल अनुदान के लिए जल्द पंजीकरण कराये किसान

Howdy शब्द अमेरिका में बहुत प्र​चलित है

Howdy का चयन अंग्रेजी के शब्द How Do You Do! से किया गया है। हाउडी शब्द अमेरिका में काफी प्रचलित है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस कार्यक्रम में शिरकत करने पर पहले ही मोहर लग चुकी है। उनके इस इवेंट में शिरकत करने को लेकर पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर पर पुष्टि की है। इसके अलावा टेक्सास इंडिया फोरम भी ट्रम्प को लेकर इस खबर पर मुहर लगा चुका है। जानकारी के अनुसार यह एक कम्युनिटी समिट कार्यक्रम है।

इस इवेंट में 50 से ज्यादा अमेरिकी सांसद भी शामिल हो सकते हैं वही दूसरी ओर व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफिनी ग्रिशेम ने बयान जारी कर कहा कि मोदी-ट्रंप की साझा रैली से भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। पहली बार होगा जब हजारों अमेरिकी और भारतीय एक ही जगह पर एक साथ होंगे।

खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक को सब्सक्राइब करें-

https://www.youtube.com/user/Greentvindia1/videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.