102 साल की बुजुर्ग बनी लोगों के लिए मिसाल

102 साल के बुजुर्ग महिला या पुरुष क्या करते होंगे …. 102 साल के बुजुर्ग के बारें में सुनकर एक ही छवी हमारे दिमाग में आती हैं उसमें बुजुर्ग महिला या पुरुष घर के बेड पर लेटे होते हैं.. और उनकी सेवा में कोई ना कोई उनके साथ रहता हैं… इस उम्र में लोग अपने पैरों पर सही से खड़े भी नहीं हो पाते हैं… लेकिन पंजाब के पटियाला की रहने वाली 102 साल की मन कौर ने ये नामुमकिन सा लगने वाला काम कर दिखाया है
जी हां… 102 साल की उम्र में इस बुज़ुर्ग महिला ने दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है… हाल ही में स्पेन के मलागा में 100 से 104 साल के बुज़ुर्गों के लिए आयोजित ‘वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स’ प्रतियोगिता में मन कौर ने 200 मीटर की दौड़ 3 मिनट 14 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया. ये पहली बार नहीं है जब मन कौर ने कोई रेस जीती हो. पिछले साल न्यूज़ीलैंड में आयोजित ‘वर्ल्ड मास्टर्स गेम’ के दौरान भी उन्होंने 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था. उनका गोल्ड पाने का सिलसिला अब तक रुका नहीं है…. और जिस हिसाब ऐसे गेम वो जीत रही हैं.. यह देखकर ऐसा लगता हैं की उनका गोल्ड पाने का सिलसिला कभी नही रुकेगा..
लोग छोटी सी उम्र से ही एथलीट बनने की तैयारी करते हैं, लेकिन मन कौर ने 93 साल की उम्र से इसकी शुरुआत की. वो सुबह 4 बजे उठकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं, जिसमें वो लगातार दौड़ और पैदल चलने का अभ्यास भी करती हैं. इसके अलावा वो इस उम्र में भी 20 किलोमीटर तक दौड़ लगाती हैं…. यह बहुत बड़ी बात हैं…
मन कौर की इस शानदार उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ हो रही है. मशहूर मॉडल-एक्टर और एथलिट मिलिंद सोमन ने ट्वीट कर मन कौर इनके जज़्बे को सलाम करते हुए लिखा ‘इनकी मुस्कान देखिए!!! भारत की मन कौर ने वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स-2018 में 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है. आज दुनिया का हर शख़्स उनके इस जज़्बे की सराहना कर रहा है.’
मन कौर आज जिस मुकाम पर हैं इसके लिए उनके बेटे गुरु देव उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते हैं. गुरु देव ख़ुद भी सीनियर सिटीज़न के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में भाग लेते हैं.
102 साल की मन कौर उन लोगों के लिए मिसाल हैं, जो उम्र का बहाना बनाकर अपनी परेशानियों से हार मान लेते हैं. इन्होंने दिखा दिया कि अगर आपके अंदर किसी काम को करने का जुनून है, तो आप उसे आसानी से कर सकते हैं.