विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों का स्टाइल कॉपी कर रहे देश के युवा

फाइटर प्लेन एफ-16 को अपने मिग-21 से गिराने वाले भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन जबसे पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौटकर आएं हैं… तबसे देश के नए हीरो बन चुके हैं। उनका जादू देश के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। जिस तरह से विंग कमांडर ने विरोधी देश में भी देश के गौरव को झुकने नहीं दिया, उसको देखते हुए देश को सारे युवाओं में अभिनंदन का जादू चढ़ चुका हैं।
खासकर अभिनंदन की मूंछों का स्टाइल लोगों को अपनी तरफ खूब लुभा रहा हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो अपनी मूंछों का स्टाइल भी वैसे ही रखना शुरू कर दिया हैं। अभिनंदन के चाहने वालों में से एक बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद चांद का कहना हैं, कि वो उनके फैन बन चुके हैं। हमें उनका स्टाइल बहुत पसंद आ रहा हैं। वहीं हमारे असली हीरो हैं। मैं बहुत खुश हूं।
आपको बता दें कि, 27 फरवरी को सुबह अभिनंदन पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान की सीमा के पास चले गए, जहां उनका मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.. इससे पहले कोई बड़ी घटना होती उससे पहले ही अभिनंदन पैराशूट से नीचे कूद गए.. लेकिन दुर्भाग्य से वो पैराशूट पाकिस्तान की सीमा के अंदर चला गया जहां उनको पकड़ लिया गया… उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट भी की… लेकिन हमारे भारतीय जवान ने पाकिस्तानी सेना के जवानों के आने से पहले ही अपनी शातिरता दिखाते हुए सभी जरूरी कागजातों को नष्ट कर दिया था।
पाकिस्तान की कैद में करीब 60 घंटे बिताकर वापस लौटे अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत की कूटनीतिक के दबान के चलते रिहा कर दिया। हालांकि, अभिनंदन का पूरे देश ने हीरों की तरह स्वागत किया। वापस आने के बाद अभिनंदन ने बताया कि पाकिस्तान में शारीरिक तौर पर तो नहीं लेकिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. फिलहाल अभिनंदन की अब मेडिकल जांच और इलाज किया जा रहा है क्योंकि पैराशूट से कूदने के दौरान उनको कुछ चोटे आई हैं।
भारत आने के बाद अभिनंदन ने बताया कि पाकिस्तान में शारीरिक तौर पर तो नहीं लेकिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. फिलहाल अभिनंदन की अब मेडिकल जांच और इलाज किया जा रहा है क्योंकि पैराशूट से कूदने के दौरान उनको कुछ चोटे आई हैं।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/