आटे की नही ‘मिट्टी की रोटी’ खाते हैं यह लोग
1 min read
हमने बचपन में मिट्टी खाई होगी। लेकिन क्या अब भी आप मिट्टी खाते हैं, या फिर ‘मिट्टी की रोटी’। ‘मिट्टी की रोटी’ यह शब्द सुनकर आप हैरान जरुर हुए होगे। क्योंकि हम सब तो आटे की रोटी खाते हैं, और ‘मिट्टी की रोटी’ भी कोई क्यों खाता होगा हैना। लेकिन हम अपको बता दे की एक ऐसा देश भी हैं जहां आटे की रोटी नही बल्कि मिट्टी की रोटी खाई जाती हैं।
‘मिट्टी की रोटी’ खाने की यहां कोई पंरपरा नही हैं, और न ही किसी को ‘मिट्टी की रोटी’ खाना अच्छा लगता हैं। इस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाने पर मजबूर हैं। जी हां.. हैती कैरीबियाई देशों में से एक देश है। 2010 में वहां भयंकर भूकंप आया था। जिसमें ढाई लाख के करीब लोगों की जान चली गई थी। वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग उस भूकंप से प्रभावित हुए थे। हैती अब भी उससे उभरने की कोशिशों में लगा हुआ है।
बता दें कि वहां गरीबी पहले से है। वहां के पिछड़े इलाकों में तो हाल बहुत ही खराब है। 2008 में खबर आई थी कि वहां के लोग खाने की कीमतों में आए उछाल की वजह से मिट्टी की कुकीज बनाकर खाने लगे थे। दरअसल , उनपर खाना खरीदने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में वे वहां की पीली मिट्टी का इस्तेमाल करके कुकीज बनाने लगे और उसको ही खाने लगें।
भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर स्टोक माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग हमेशा सोशल मीडिया में बने रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक भावुक कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया जिसमें लोग मिट्टी से बनी रोटी खाने को मजबूर है ऐसा दिखाया गया है। इस वीडियो को अपने ट्वीटर में शेयर करते हुए विरेंद्र सहवाग ने लिखा कि एक ऐसा भी देश है जहां खाने के लिए खाना नहीं है जिसके कारण यहां के लोग मिट्टी की रोटियां खाने के लिए मजबूर है।
साथ ही उन्होने लिखा कि मै सभी से खाना को बर्बाद न करने की गुजारिश करता हूं। गरीबी इंसान से क्या क्या नहीं करवाती। जिस चीज की हम परवाह नहीं करते ओर सोचते हैं कि यह तो हमारी है वह असल में हमारी नहीं होतो वह सिर्फ हमारी सोच होती है। इन्हीं सब बातो को लिखते हुए सहवाग ने लिखा कि आपके लिए जो फालतू खाना हो उसे गरीबों तक पहुंचाए।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें http://www.greentvindia.com/