क्रिसमस, नये साल का जश्न कहीं फीका ना कर दें, सरकारी बैंक

क्रिसमस, नये साल का जश्न कहीं फीका ना कर दें, सरकारी बैंक
जहां एक तरफ बात करें साल 2018 बीतने को है, क्रिसमस का त्यौहार और नए साल के जश्न की तैयारियों में लोगा हुआ है. जिसको लेकर खर्चे से लेकर जश्न का लुत्प उठाने की सभी तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन इस समय बैंकों की बंदी का असर आपके प्लान को खराब कर सकता है. क्योंकि, कल यानि की 21 दिसबंर से 26 दिंसबर के बीच सरकारी बैंक 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे. जिसका असर आने वाले दिनों में बैंकों के एटीएम में दिखाई दे सकता है. ऐसे में अगर आपके पास कोई बैंक का जरुरी काम है तो उसे आज ही निपटा लेना जरूरी है.
5 दिन लगातार क्यों बंद रहेंगे बैंक
21 दिसंबर और 26 दिंसबर को सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक 22 दिंसबर और 23 दिंसबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे. वहीं 25 दिंसबर को क्रिसमस की सरकारी छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 24 दिंसबर के दिन बैंकों में कामकाज होगा. इसके साथ अगर 21 तारीख की छुट्टी की बात करें तो बैंक अधिकारियों के एक यूनियन ने 21 दिंसबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जबकि ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्तो के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) 26 दिसंबर को हड़ताल करने वाली है.
हड़ताल की आखिर वजह क्या है..?
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIOBC) के सहायक सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने 2017 के मई में प्रस्तुत मां-पत्र के आधार पर 11वीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए पूर्ण और बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर 21 दिंसबर को हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि अभी वेतन संशोधन पर चर्चा शुरू होने के 19 महीने बाद भी इस पर कोई ना तो चर्चा हुई ना ही राय बन सकी. वहीं उन्होंने अनुमान जताया है कि, इस यूनियन के 3.2 लाख से अधिक अधिकारी इस हड़ताल का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ यूनियन की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष शुभज्योति बंदोपाध्याय ने इस हड़ताल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह हड़ताल तीन सरकारी बैंकों-बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के खिलाफ भी की जा रही है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.