मुसलमानों के लिए दोहरी नीति पर चीन के रूख से खफा अमेरिका ने चीन को चेताया

मुसलमानों के लिए दोहरी नीति पर चीन के रूख से खफा अमेरिका ने चीन को चेताया
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार को चीन की जमकर आलोचना की। यह आलोचना उन्होंने चीन की दोहरी नीति को लेकर की उन्होंने कहा कि चीन का मुस्लिमों को लेकर दोहरा रवैया निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि चीन अपने देश में लाखो मुसलमानों को नाजायज प्रताड़ना देता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ हिंसक इस्लामिक आतंकी समूहों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से बचाता है…
जाहिर तौर पर वह आतंकी संगठन जैस-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के रोड़े अटकाने की बात कर रहे थे। जिस प्रस्ताव में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना था। पॉम्पियो ने बताया कि चीन ने गैरकानूनी ढंग से शिंनजियांग प्रांत में 2017 से अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा उइगरो,कजाखों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हिरासत में ले रखा है जिन्हें जल्द रिहा कर देना चाहिए…
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चीन ने खुद दावा किया था कि 2014 से अब तक शिंनजियांग प्रांत में 13000 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चीन ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से चौथी बार बचाया है। पिछले दिनों पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसूद के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था लेकिन चीन ने इसमें टेक्निकल फोल्ड लगा कर चौथी बार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं होने दिया। सुरक्षा परिषद के कुल 15 देश है जिनमें से 14 देश मसूद पर कार्यवाही के लिए तैयार थे लेकिन चीन ने ऐसा नहीं होने दिया।
अब एक बार फिर अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस ने इस प्रस्ताव के ड्राफ्ट को आगे बढ़ाया है। यह प्रस्ताव यूएनएससी के सभी सदस्यों को दिया गया है और सभी 15 देशों की सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति बनती है तो मसूद पर संपत्ति जब्त होने और एक देश से दूसरे देश जाने पर रोक जैसी कार्यवाही हो सकती है…
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.