March 25, 2023

Grameen News

True Voice Of Rural India

मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान, इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून

मौसम विभाग

मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान, इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून

Sharing is Caring!

हाल  ही में भारतीय मौसम विभाग ने इस साल देशभर में मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान 96 से 104 फीसदी बारिश होने की आशंका है। जहां दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून तक दक्षिणी इलाकों में अपनी दस्तक दे देता है।

तो वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीव ने बताया कि, विभाग ने इस साल से मानसून के आने और वापस जाने की तारीखों में भी बदलाव किया है। हालांकि केरल में मानसून के इस साल एक जून को ही दस्तक देने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ये साफ किया कि, ये पूर्वानुमान, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की राष्ट्रीय स्थिति को दर्शाता है।

जबकि, इसका क्षेत्रीय पूर्वानुमान मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून के पहले हफ्ते में विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि, अगर मौसम विभाग द्वारा जारी किए इस पुर्वानुमान के अनुसार ही मॉनसून सामान्य रहता है तो, किसानों के लिए ये एक अच्छी खबर साबित हो सकती है। क्योंकि खरीफ की ज्यादातर फसलें बारिश पर ही निर्भर करती हैं।

इसके अलावा, मौसम विभाग के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून, अनुमान के मुताबिक एक जून को केरल तट से दस्तक दे सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों में मानसून के दस्तक देने और वापसी की अनुमानित तारीखों का निर्धारण कर दिया गया।

पिछले कुछ दशकों से जलवायु संबंधी परिस्थितियों में सामान्य रूप से होने वाले बदलावों के देखते हुए मॉनसून की दस्तक और वापसी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले या देर से हो रही थी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 1950 के दशक में निर्धारित किये गए मानसून के कार्यक्रम को इस साल पुनर्निर्धारित किया है।

Inspiring and Positive Stories के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

http://hindi.theindianness.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © Rural News Network Pvt Ltd | Newsphere by AF themes.