पश्चिम बंगाल को 1 हजार करोड़ तो ओडिशा को मिली 500 करोड़ रूपये की सहायता

पश्चिम बंगाल को 1 हजार करोड़ तो ओडिशा को मिली 500 करोड़ रूपये की सहायता
अम्फान साइक्लोन से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मची तबाही के बारे में इस वक्त देश के हर कोने में खबर है। तो वहीं राज्य पर आई मुसीबत को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के पीएम से तुफान ने क्षतिग्रस्त हुए इलाकों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया। आपको बता दें कि, प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल को तत्काल राहत पहुंचने के लिए अग्रिम 1000 करोड़ रुपए की अंतरीम आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
इसके अलावा मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को भी 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंफान से हुई तबाही में राज्य में करीब एक लाख करोड़ रुपए के नुकसान होने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने अंफान से हुई क्षति के आकलन के लिए कृषि और पशु संसाधन समेत अन्य संबंधित विभागों वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर कमेटी गठित की है.
पश्चिम बंगाल के बाद पीएम ने ओडिशा में भी तुफान से मची तबाही का जायजा लिया.. जहां उन्होंने राज्य में हुए नुकसान के बाद तत्काल राहत कार्य के लिए केंद्र से हरसंभव मदद मुहैया कराने की बात कही. साथ ही राज्य को 500 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है।
Inspiring and positive stories के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-