ममता बनर्जी ने किसानों के फसल बीमा और मुआवजे को लेकर किया बड़ा ऐलान

ममता बनर्जी ने किसानों के फसल बीमा और मुआवजे को लेकर किया बड़ा ऐलान नए साल पर ममता सरकार ने किसानो को एक नई सौगात दी हैं। चुनाव का मौसम आ रहा हैं और ऐसे में हर कोई पार्टी अपने वोटर को लुभाने में लगी हुई हैं। कांग्रेस ने जिस तरीके से किसानों को अपनी ओर खींच कर वोट बटौर लिए थे, उस लिहाज़ से अब सभी राजनैतिक पार्टीयां किसानों के लिए कुछ न कुछ करने में जुटी हुई हैं। जिसमें ममता दीदी भी पीछे नही हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए साल पर किसानों को लुभाने के लिए राज्य के किसानों के लिए 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की हैं।
इस योजना का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी का कहना हैं कि “बंगाल में कृषि भूमि का बहुत बड़ा क्षेत्र है और हमारे पास 72 लाख परिवार हैं जो खेती के माध्यम से अपनी आजीविका कमाते हैं। हमारी सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल दो किश्तों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देगी। जिसमें किसान और खेतिहर मजदूर दोनों ही शामिल हैं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कृषक बंधु नामक एक राज्य-प्रायोजित योजना के तहत 18 से 60 वर्ष उम्र के हर किसानों के लिए दो लाख रुपये के जीवन बीमा की भी घोषणा की। जोकि नए साल से शुरू भी हो गई हैं।
इस जीवन बीमा की राशि किसान के परिवार को मृत्यु के बाद मिलेगी। चाहे उस में किसान की मृत्यु प्राकृतिक हुई हो या अप्राकृतिक। वही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो का मानना हैं कि ये योजना किसानों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई हैं। आपको बता दें कि ये योजना 1 जनवरी से शुरू हो गई हैं। जिसके लिए किसान 1 फरवरी 2019 से बीमा के लिए आवेदन कर सकेंगे।