चीन से अपने देश वापस आए गौमत ने अपने समाज के लिए कुछ करने की ठानी

असम के डिब्रूगढ़ में रहने वाले गौतम बारदोली 2005 से ही चीन में रहते हैं. भारत वापस लौटने के बाद उन्होंने समाज के लिए कुछ करने की ठानी. गौतम बारदोली ने एक खास सड़क का निर्माण कराया है. दरअसल, चीन से वापस लौटने के बाद अपने गांव की हालत देख गौतम बड़े निराश हुए. बदलाव के लिए उन्होंने खुद कुछ करने की ठानी. गौतम ने बताया कि चीन की संरचना विश्वस्तरीय है. वे ऐसा ही कुछ अपने घर के आस-पास चाहते थे..
एक सौ बयासी मीटर लंबी सड़क के लिए गौतम पिछले चार-पांच साल से काम कर रहे थे. इसमें लगभग 12-13 लाख रुपये का खर्च आया है. सड़क के किनारे पौधे और रंग-बिरंगी दीवारें हैं. इसके अलावा 24 घंटे चलने वाले सीसीटीवी कैमरे, सोलर लाइट और स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं.
गौतम ने कहा ‘सभी यदि ऐसा सोचें, कि मैं क्यों शुरुआत करूं. ऐसे में विकास नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए किसी को काम करना पड़ेगा. गौतम ने स्थानीय लोगों से सड़क के किनारों पर लगे पौधों की ध्यानि रखने और उनमें पानी देने की अपील की है. उन्होंने पौधे लगाने के पीछे स्वच्छता जैसे कारक को अहम करार दिया.
सिंगापुर और सिडनी जैसे देशों में बनी सड़को को आमतौर पर काफी साफ सुधरा देखा जाता है डिब्रूगढ़ में गौतम ने जो सड़क बनाई है, इसकी खूबसूरती भी किसी से कम नही हैं. इस आकर्षक सड़क को देखने काफी लोग वहां आ रहे हैं ये सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. गौतम ने इस सड़क का नामकरण अपने पिता के नाम पर किया है. वे एक लेखक-पत्रकार थे. गौतम ने इस सड़क को अपने पिता और समाज को समर्पित किया है.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें http://www.greentvindia.com/