क्या पीएम मोदी की वजह से चुनाव आयोग ने बदला अपना समय..?

क्या पीएम मोदी की वजह से चुनाव आयोग ने बदला अपना समय..?
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान संभवता कर सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग ने कॉन्फेंस का आयोजन दोपहर 12:30 बुलाई थी.
देश के राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जिसको देखते हुए चुनाव होना तय है. गौरतलब है कि, चुनाव आयोग इनके साथ तेलंगाना के भी चुनावों की घोषणा कर सकता है. क्योंकि तेलंगाना की विधानसभा भंग हो चुकी है.
हालांकि, चुनाव आयोग के ऊपर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए, लिखा कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख की घोषणा के लिए पहले दोपहर 12:30 पर कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. हालांकि राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी की रैली है. चुनाव आयोग ने अचानक वक्त बदल दिया है और कॉन्फ्रेंस का वक्त 3 बजे कर दिया. चुनाव आयोग की स्वतंत्रता?
वहीं, इससे पहले ऐसी जानकारी थी कि चुनाव आयोग सोमवार या मंगलवार तक इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है और चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. लेकिन चुनाव आयोग आज ही अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्णल लिया है. आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीदें की जा रही हैं.
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे देश के बड़े राज्यों में भाजपा की सरकार है. जबकि मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहता है. जिसके चलते दोनों पार्टियों ने अभी से ही चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है. जबकि तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की राष्ट्र समिति की सरकार थी. हालांकि हाल ही में राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने का फैसला लिया गया था. जिसकी वजह से जाहिर है कि, आने वाले चुनावों में ही यहां भी प्रस्तावित चार राज्यों के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.