ATM से 10000 रूपये से अधिक निकाल रहे हैं तो इसे जरूर पढ़ ले!

ATM मशीन
ATM के आने से बैंको में लगने वाली लम्बी कतार और भीड़ की समस्या लगभग खत्म ही हो गयी है, बैंकिंग क्षेत्र में ATM मशीन के आने से एक क्रांति आ गयी है, जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है। लेकिन इस मशीन के इस्तेमाल के जितने फायदे है उतना ही नुकसान भी है आज के समय में ATM से पैसे निकालते समय काफी फ्रॉड हो रहे हैं। साइबर अपराधी घर पर बैठे-बैठे ही एटीम और ग्राहक के खाते में सेंध लगाकर उसका खाता खाली कर देते हैं। ये फ्रॉड करने वाले अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे रहते हैं, खाते और ATM के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत बाद खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इस तरीके की घटनाएं शहरो में लगातार बढ़ती जा रही है।
बैंको ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने और ग्राहकों के साथ होने वाले ATM फ्रॉड को रोकने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में कैनरा बैंक ने एक कदम उठाया है, जिसकी जानकारी कैनरा बैंक ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी। ATM के माध्यम से लेनदेन को और दुरुस्त व सुरक्षित बनाने के लिए इस बैंक ने एक नयी सुविधा की शुरुआत की है।बैंक द्वारा उठाये गए इस कदम के तहत यदि कोई भी ग्राहक एक समय में 10000 रूपये से अधिक पैसे एटीम के माध्यम से निकालता है तो उसको बैंक की ओर से एक ओटीपी (वन टाइम password) आएगा। उस ओटीपी को ग्राहक ट्रांजेक्शन के दौरान एटीम में डालना होगा तभी एटीम के जरिए पैसा निकालना संभव हो पायेगा।
कैनरा बैंक ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हम पहली बार ATM से पैसे निकलने के दौरान ओटीपी सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब हमारे एटीम धारको को पैसा निकालना और भी अधिक सुरक्षित है।
कैनरा बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम उन लोगों के लिए अधिक लाभकारी साबित होगा जो पैसे निकालने के लिए बैंक जाने की बजाए एटीम को ज्यादा तरजीह देते हैं। इससे बैंक के ग्राहकों को पैसे निकालने के मामले में और अधिक सुरक्षा मिलेगी।
आपको बता दें कि, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसी महीने कहा था कि, तकनीकी कारणों, जिनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्युिनिकेशन से जुड़ी बाधाएं और ATM में कैश का न होना शामिल है, की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजेक्शशन नहीं माना जाएगा।
ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भी सख्त होता नजर आ रहा है इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया नेफ्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए पहले ही बड़ी घोषणा कर चुका है इस घोषणा के तहत दिसंबर 2019 से NEFT सिस्टम को 24*7 चालू रखा जायेगा यह सुविधा इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
किसानों से जुड़ी खबरें देखने के लिए ग्रीन टीवी को सब्सक्राइब करें-
https://www.youtube.com/channel/UCBMokPDyAV7Pf4K9DGYbdBA
Kisan Bulletin 23rd August को वीडियो रूप में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-