अंबाती रायडू ले रहे है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज़ अंबाती रायडू एक बार फिर चर्चा में है। वैसे तो खेल मे अच्छा प्रर्दशन दिखाकर वो हर बार ही चर्चा मे आते रहें है पर इस बार कारण कुछ अलग है। आपको बता दे कि इस बार वो चर्चा मे इसलिए आए है क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे है। बताया जा रहा है कि रायडू को आइसलैंड से ऑफरआया है। आइसलैंड ने उन्हे अपनी क्रिकेट टीम मे शामिल होने का ऑफर दिया है।
अंबाती रायडू एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ है। रायडू आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। हालांकि रायडू अब तक भारत के लिए विश्व कप मे नही खेले पर वन डे और आईपीएल दोनों मे ही उनका प्रर्दशन अच्छा रहा है। रायडू ने वन डे क्रिकेट मैच की 55 पारियां खेलकर 1694 रान बनाए है। इस खिलाड़ी ने तीन बार शतक और 10 बार अर्धशतक जड़ा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 रन की नाबाद पारी खेलकर 2013 में वनडे क्रिकेट में कदम रखने वाले रायडू ने अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी इसी टीम के खिलाफ खेली। आपको बता दे कि 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 124 रन की नाबाद पारी खेली थी और वो पारी उनके वन डे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
खबरों की मानें तो अंबाती रायडू इस बात से काफी नाराज है कि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सेलेक्टर्स ने उनको विश्व कप मे खेलने का मौका नहीं दिया। आपकों बता दे की शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सेलेक्टर्स विजय शंकर को मैदान पर उतारा था। अंबाती रायडू के फैन उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले से काफी निराश है पर उनकी निराशा थोड़ी कम होगी जब वो ये पडे़ंगे की रायडू ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ही संन्यास लिया है, और वो अब भी हमे आईपीएल मे खेलते हुए नजर आएगें। जी हां उन्होंने साफ कहा है कि उनका खेलना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे ही बंद होगा और वो आईपीएल मे खेलना जारी रखेंगें।
आइसलैंड ने अपने ट्वीट के जरिये रायडू के लिए उनकी क्रिकेट टीम मे शामिल होने के ऑफर के बारे मे बताया और आइसलैंड ने विजय शंकर के बाहर होने और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किए जाने को लेकर भी कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स को मयंक अग्रवाल की जगह रायडू को लेना चाहिए था, और साथ ही उन्होंने ये भी कहा की रायडू अपने 3 डी ग्लास को हटा सकते हैं। उन्हें उन दस्तावेजों को अच्छे से पढ़ने की जरूरत है, जो हमने तैयार किए हैं। हमारे साथ जुड़ें अंबाती। हम रायडू में विश्वास रखते हैं। हालांकि रायडू ने अभी तक इस ऑफर को स्वीकारा नही है, और ना ही अभी तक उन्होंने इस पर कोई जवाब दिया है। यहं रायडू की बात करते हुए उन्होंने 3 डी ग्लास की बात इसलिए की क्योंकि भारत मे लोग उन्हें कहते है कि उनके पास 3 डी ग्लास है। आपकों बता दें की भारत के लोग उनके लिए ऐसा इसलिए बोलते है क्योंकि खेल के दौरान में रायडू बल्लेबाज़ी , गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मे ही अपना बहतरीन प्रर्दशन दिखाते है, और इसीलिए आइसलैंड उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चहाता है।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.