11वीं पास किसान ने बनाई 5 जुगाडू कृषि मशीनें, सालाना 2 करोड़ का टर्नओवर

कहते हैं कि, पैसा कमाने के लिए डिग्री बेहद जरूरी होती है.. काफी हद तक सही भी है। मगर ऐसा जरूरी नहीं है. कि, पैसा केवल अच्छी डिग्री से ही आए। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं राजस्थान के जोधपुर जिले के रामपुरा-मथानियां गांव में रहने वाले अरविंद सांखला.. जो मूलरूप से तो किसान हैं मगर आज की तारीख में कृषि मशीनें बनाकर सालाना 2 करोड़ की कमाई कर रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, अरविंद सिर्फ 11वीं पास है। जिन्होंने अपनी खेती को बेहतर करने के लिए सबसे पहले 5 मशीनें बनाई थी. जिसका फायदा आज देशभर के किसानों को हो रहा है।
दरअसल, अरविंद अपने खेतों में मिर्च की खेती करते थे। लेकिन मोनोक्रॉपिंग की वजह से मिर्च के पौधों में रोग लगने लगा.. जिसको लेकर गांव के सभी किसान काफी परेशानी में आगए ऐसे में अरविंद के साथ कुछ किसानों ने मिर्च की जगह गाजर की खेती करना शुरू किया.. खेती सफल हुई और किसानों को फायदा भी मिला। लेकिन गाजर की जड़ों में महीन रोम के चलते इसकी कीमत कम मिल रही थी जिससे निजात पाने के लिए अरविंद ने खुद ही गाजर की सफाई के लिए यंत्र बनाया जो कि, काम भी करने लगा। सिर्फ अरविंद ही नहीं बाकी किसानों को भी इस यंत्र से काफी मदद मिली। अब तक अरविंद ऐसे 5 यंत्र बना चुके हैं। जिनकी बिक्री कर अरविंद सालाना 2 करोड़ का टर्नओवर ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- परंपरागत कृषि विकास योजना से आसान होगी किसानों की राह
खेती-बाड़ी और किसानी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/c/Greentvindia/videos
Positive And Inspiring Stories पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
http://Hindi.theindianness.com