योगी के उत्तर प्रदेश में पुलिस से मदद मांगने गए दलित को थाने से भगाया

योगी के उत्तर प्रदेश में पुलिस से मदद मांगने गए दलित को थाने से भगाया
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सुशासन की बात करती रही है। लेकिन समय—समय पर सरकार के सुशासन की पोल खुलती रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ कई बार अपने वयक्तव्य में उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था की बात करते रहे हैं, लेकिन राज्य की यह बेहतरीन कानून व्यवस्था सिर्फ ऊंचे तबके तक ही सीमित है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बैदा पांडे गांव का जहां पर दबंगों की मार का शिकार हुए एक दलित ने पुलिस से न्याय मांगा, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उस दलित को ही थाने से डांटकर भगा दिया।
अरामाको के हमले के लगभग एक महीने बाद पहली बार घटे पेट्रोल और डीजल के दाम
मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है
मामाला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है। जहां गन्ना तोड़ने को लेकर दबंगों ने एक दलित परिवार को जमकर पीटा। आपको बता दें कि देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बैदा पांडे गांव में एक दलित बच्चे ने एक खेत से गन्ना तोड़ लिया। जिसके बाद खेत के मालिक ने दलित बच्चे के परिवार वालों को खरी खोटी सुनाई और उसके बाद दबंगई दिखाते हुए पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
पीड़ित दलित परिवार के मुखिया मुखलाल कहना है कि उनका बच्चा दबंगों के खेत में गन्ना तोड़ने चला गया। यह बात दबंगो को नागवार गुजरी और उन्होंने हमारे घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।हद तो तब हो गई जब बचाव में आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। उनको भी लाठी डंडों से पिटा गया और उनके पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया। उसके बाद ग्रामीण बीच-बचाव के लिए आए तब कहीं जाकर ग्रामीणों की मदद से पीड़ित परिवार की जान बची।
हालांकि पीड़ित नपरिवार के पास अब न्याया के लिए पुलिस का दरवाजा बचा था। लेकिन सुशासन की पोल यहीं खुल गई जब जब पीड़ित मुखलाल अपनी तहरीर लेकर सदर कोतवाली पहुँचा। सदर कोतवाल ने उसको डांटकर थाने से भगा दिया।पीड़ित का कहना है कि दबंग पहुंच ऊपर तक है वो कई बार मेरे परिवार पर इस तरह से हमला कर चुके हैं। अब सवाल यह उठता है कि दुरुस्त कानून व्यवस्था का दावा करने वाली योगी सरकार के राज में पुलिस किस तरीके से पीड़ित दलित को लेकर आरोपियो के ऊपर क्या कार्यवाही करती है।