गणतंत्र दिवस पर हाथरस जिले के 50 लोग खुदकों करेंगे निलाम

26 जनवरी को जंहा एक तरफ पुरा देश 70वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, तो वही दूसरी ओर इसी दिन 50 लोग अपनी निलामी कर रहे हैं। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। निलामी… दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिलें के नगला माया गांव के लोग अपने आप को निलाम करने पर मजबूर हैं। और इसका कारण हैं पीने के पानी की कमी यहा के लोग पिछले 72 सालों से पीने के पानी की एक-एक बूंद को मौहताज़ हैं।
नगला गांव के लोगों की माने तो गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नही हैं जिसके कारण लोग पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर हैं। पानी की समस्या इतनी बढ़ चुकी हैं कि गांव के आधे से ज़यादा युवक अपनी नौकरी छो़ड़ गांव में रहने को मजबूर हैं ताकि अपने बुढ़े मां – बाप के लिए पीने का पानी उपलब्ध करा सकें।
इस गांव के साथ ही ज़िले के तकरीबन 61 गांव और भी हैं, जो पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। बता दें इन गांवो में भू –जल पीने के योग्य नही हैं। जिसके कारण यहा पीने के पानी के लिए दर -दर की ठोकरे खा रहे हैं। जिसके चलते यहां के लोग भूख हड़ताल कर खुद की नीलामी कर रहें हैं।
और इस नीलामी के बाद जो पैसा इकट्ठा होगा, उसका इस्तेमाल गांव में पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए किया जाएगा।
वहीं इस बारे में हाथरस के ज़िलाधिकारी रामशंकर मौर्या का कहना हैं कि ‘इन गांवों में पीने के पानी की समस्या से वो वाकिफ़ हैं। इस संदर्भ में प्रशासन ने सरकार को दो अलग-अलग प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं. लेकिन इन प्रस्तावों पर कोई भी रूचि लेने के लिए तैयार नहीं है। हमारे स्तर से कुछ भी पेंडिंग नहीं है। बजट आते ही हम काम शुरू कर देंगे।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/