History of 9th May-1986 पहले एवरेस्ट पर्वतारोही तेनजिंग का निधन

History of 14th May-14 मई मार्क ज़ुकेरबर्ग का जन्म हुआ
History of 9th May-
9 मई 1576 में आज ही के दिन महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरु हुआ था. आपको बता दें की ये युद्ध महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर की सेना के बीच लड़ा गया था जिसका नेतृत्व आमेर के मान सिंह प्रथम ने किया था. इस युद्ध में मुगलों ने जीत हासिल की थी.
आज ही के दिन साल 1540 में उदयपुर, मेवाड़ के शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. आपको बता दें की महाराणा प्रताप का उनकी वीरता और दृण निश्चय के लिए अमर है. उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के साथ कई सालों तक संघर्ष किया था, साथ ही मुगलों को कई बार हराया भी था. लेकिन उन्होंने अकबर की अधिनता स्वीकार नहीं की थी.
आज ही के दिन साल 1866 में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म हुआ था. आपको बता दें की गोपाल कृष्ण गोखले वित्तीय मामलों के काफी समझदार थे जिसके चलते उन्हें भारत का ‘ग्लेडस्टोन’ कहा जाता है. वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सबसे प्रसिद्ध नरमपंथी थे. उन्होंने साल 1905 में सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी की स्थापना की थी ताकि नौजवानों को सार्वजनिक जीवन के लिए प्रशिक्षित किया जा सके.
आज ही के दिन साल 1946 में डॉ. राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया था. आपको बता दें की डॉ. राम मनोहर लोहिया भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी और समाजवादी राजनेता थे.
आज ही के दिन साल 1947 में पहली बार विश्व बैंक ने फ्रांस को ऋण दिया था. आपको बता दें की विश्व बैंक का उद्देश्य इसमें सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निर्माण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है. विश्व बैंक समूह पांच अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदस्य देशों को वित्तीय सलाह देता है. इस बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन, डी॰ सी॰ में है.
आज ही के दिन दुनिया की सबसे ऊंची चोट फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे ने साल 1986 में दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें की तेनजिंग नोर्गे एक नेपाली पर्वतारोही थे जिन्होंने एवरेस्ट पर न्यूजीलैंड एडमंड हिलेरी के साथ पहला मानव कदम रखा था.
आज ही के दिन साल 2003 में गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया था. आपको बता दें की Google AdSense, Google द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोग्राम है जो Google नेटवर्क के प्रकाशकों को वीडियो, वेबसाइट से लेकर इंटरैक्टिव मीडिया ऐड की अनुमति देता है. ये ऐड Google द्वारा प्रशासित होते हैं जोकि प्रति-क्लिक या प्रति-इंप्रेशन आधार पर राजस्व उत्पन्न कर सकते हैं.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/