History of 8th June- 1992 में पहली बार विश्व Ocean Day मनाया गया

History of 8th June-
8 जून 1809 में आज ही के दिन अमेरिका के महान क्रातिंकारियों में से एक थॉमस पेन ने दुनिया को अलविदा कहा था. थॉमस पेन क्रांतिकारी होने के साथ-साथ एक लेखक, आविष्कारक, बुद्धजीवी भी थे. उनका जन्म इंग्लैण्ड के नॉर्फ़क काउंटी शहर में हुआ था. हालांकि वो 1774 में अमेरिका चले गए और 1776 में हुई अमेरिकी क्रांति में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अमेरिका में क्रांति की उठती लहर को अपनी लिखाई के जरिए अपनी राजनैतिक सोच का ढाँचा दिया था.
8 जून 1936 में आज ही के दिन सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया था. हालांकि रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में साल 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई थी. लेकिन इसका राष्ट्रीयकरण 1930 में हुआ और तब इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा रखा गया था, लेकिन आज के दिन इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो किया गया था, जिसे 1957 में बदलकर आकाशवाणी कर दिया गया.
आज ही के दिन साल 1955 में विश्व व्यापी वेब के आविष्कारक टिम बर्नर्स ली का जन्म हुआ था. आपको बता दें की टिम बर्नर्स ली विश्व प्यापी वेब संघ के वर्तमान निर्देशक और एक शोधकर्ता भी हैं. 1984 में यूरोपियन देशों की नाभकीय प्रयोगशाला में फेलो के रूप में काम करने वाले टिम ने एक ऐसे तरीके का आविष्कार किया था, जिससे एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूट सूचनाओं को आसानी से भेजा जा सके, जिसके बाद 6 अगस्त 1991 में दुनिया का पहला वेब पेज बनाया गया.
आज ही के दिन साल 1968 में कर्नाटक संगीत के गायक मदुराई मणि अय्यर ने दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें कि, मदुराई मणि अय्यर को 20वीं शताब्दी के कर्नाटक के प्रमुक गायकों में से गिना जाता था. उनकी गायन शैली उन्हें औरों से बेहतर बनाती थी.
आज ही के दिन साल 1992 में पहली बार विश्व ओसियन डे मनाया गया था, आपको बता दें की इस अवधारणा को मूल रूप से कनाडा के इंटरनेशनल सेंटर फॉर ओशन डेवलपमेंट और ओशन इंस्टीट्यूट ऑफ कनाडा द्वारा अर्थ समिट यूनाइटेड कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट में रियो डी जनेरियो ब्राजील में प्रस्तावित किया गया था. जिसका उद्देश्य ओसियन के लिए क्षेत्र में एक मजबूत आवाज उठाना था. तब से लेकर अब तक इसे 8 जून को मनाया जाता है.
आज ही के दिन साल 2013 में अमेरिाक की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. आपको बता दें कि, सेरेना विलियम्स ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी थी. ये खिताब उनके करियर का कुल 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब था.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/