History of 5th August -नीलआर्मस्ट्रांग का जन्म

History of 5th Aug 2019-नीलआर्मस्ट्रांग का जन्म
History of 5th August-
आज ही के दिन साल 1882 में जापान में मार्शल ला लगाया गया था. आपको बता दें कि, मार्शल ला किसी भी देश में विशेष परिस्थितियों के दौरान लगाया जाता था. जिस समय देश की न्याय व्यवस्था को सेना अपने हाथों में ले लती है. तब जो नियम प्रभावी होता है उसे सैनिक कानून या मार्शल ला कहा जाता है.
आज ही के दिन साल 1886 में कार का आविष्कार करने वाले कार्ल बेंज ने अपनी पहली कार पेटेंट करवाया था. हालांकि इस कार को लंबी दूरी तक अकेले चलाने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है. जिन्होंने आज ही के दिन उस कार से 104 किलोमीटर का सफर तय किया था.
आज ही के दिन साल 1775 में पश्चिम बंगाल के राजा महाराजा नंदकुमार को कलकत्ता में फांसी दी गई थी. आपको बता दें कि ब्रिटिश शासन द्वारा भारत में धोखाधड़ी के लिए उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी. हालांकि नंदकुमार पर जालसाजी का इलजाम बिलकुल झूठा था, जिसको सही साबित करने के लिए अंग्रेजों ने झूले ग्वाह खड़े किए थे. जिसकी खास वजह थी ब्रिटिश अधिकारी हेस्टिंग्स का नंद कुमार से चिढ़ना.
चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का जन्म आज ही के दिन साल 1890 में हुआ था. आपको बता दें कि, नील आर्मस्ट्रांग अंतरिक्ष यात्री होने से पहले एक एयरोस्पेस इंजीनियर, नौसेना अधिकारी, परीक्षण पायलट, और प्रोफ़ेसर थे.
आज ही के दिन साल 1914 में सड़को पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट का आविष्कार किया गया था. आपको बता दें कि, इन लाइट्स को सबसे पहले अमेरिका के ओहायो में लगाया गया था. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इस लाइट्स का डिजाईन जेम्स हॉग ने तैयार किया था.
आज ही के दिन साल 1949 में इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में आए भूकंप के चलते छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि, उस समय इस भूकंप की तीव्रता 6.7 थी. इस भूंकप के चलते क्विटो शहर में भारी तबाही मची थी.
आज ही के दिन साल 1975 भारत बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल का जन्म हुआ था. अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत बेखुदी से करने वाली काजोल की पहली फिल्म लोगों में ज्यादा पंसद नहीं गई थी. हालांकि बाद में बाज़ीगर और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसी फिल्मों से काजोल ने काफी नाम कमाया.
आज ही के दिन साल 2014 में भारत के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें कि प्राण कॉमिक जगत के सबसे सफल और लोकप्रिय कार्टूनिस्ट थे, जिन्होंने कार्टून बनाने की शुरुआत 1960 से की थी. हालांकि प्राण को सबसे ज्यादा फेमस उनके बनाए कार्टून चाचा चौधरी और साबू ने बनाया था.
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/