History of 4th May-1889 में माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ

History of 4th May-1889 में माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ
History of 4th May-
4 अप्रैल 1889 में आज ही के दिन भारत के मशहूर हिंदी कवि लेखक और नाटककार माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ था. प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठित पत्रों के संपादक रहे माखनलाल चतुर्वेदी ने गुलामी के समय में अंग्रेजों के खिलाफ अपनी लेखनी से लोगों को गुलाली की जंजीरें तोड़ने के लिए मजबूर किया. इस दौरान उन्होंने असहयोग आंदोलन में सक्रिय रुप से भाग लिया जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
आज ही के दिन साल 1987 में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्याकार सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय का निधन हुआ था. आपको बता दें की अज्ञेय नें हिंदी साहित्य में अहम योगदान देने के अलावा भारत की आजादी के लिए कई बार जेल की यात्रा की साथ ही उन्होंने 1936-37 में सैनिक और विशाल भारत नामक पत्रिकाओं का संपादन किया. साल 1964 में ‘आँगन के पार द्वार पर’ किताब लिखने के चलते साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जबकि साल 1979 में ‘कितनी नावों में कितनी बार’ पर उन्हें भारतीयज्ञानपीठ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
भारत की रानीलक्ष्मी बाई आज ही के दिन साल 1858 में अंगेजों से लड़ते हुए झांसी से निकलकर काल्पी पहुंची थी. जिसके बाद काल्पी से ग्वालियर चली गई थी. जहां उन्होंने तात्या टोपे के साथ मिलकर अंग्रेजी सेना का मुकाबला करते हुए ग्वालियर केएक क़िले पर क़ब्ज़ा किया था.
आज ही के दिन साल 1905 में कांगड़ा घाटी में आए भयानक भूकंप में लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. आपको बता दें की जिस समय कांगड़ा घाटी आबादी कम थी उस समय भी इस विनाशकारी भूकंप में 20 हजार लोगों ने जान गंवाई थी. जबकि इस भूकंप के चलते लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे.
आज ही के दिन साल 1460 में स्विट्जरलैंड में बेसल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. आपको बता दें की ये यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसे दुनिया के गिन चुने विश्वविघालयों में एक माना जाता है.
आज ही के दिन साल 1818 में अमेरिकी कांग्रेस ने अपने राष्ट्रध्वज में 13 लाल और सफ़ेद स्ट्रिप्स व 20 सितारे शामिल करने की मंजूरी दी थी. आपको बता दें की झंडे में मौजूद 13 लाल पट्टियों का मतलब 13 कॉलोनियों को दर्शाती हैं, जो ब्रिटिश राज से अलग हुईं और उन्हीं से अमेरिका का गठन हुआ.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/