History of 29th March- 1875 में आर्य समाज की स्थापना

History of 29th March-
1857 में आज ही के दिन मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की पहली चिंगारी सुलगाई थी, जो देखते ही देखते पूरे देश में आजादी की ज्वाला में बदल गई। अंग्रेज हुक्मरान अपनी पूरी ताकत झोंक कर इस क्रांति को दबाने में कामयाब रहे। बंगाल की बैरकपुर छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के मंगल पांडे ने परेड ग्राउंड में दो अंग्रेज अफसरों पर हमला किया और फिर खुद को गोली मारकर घायल कर लिया। जिसके बाद 7 अप्रैल, 1857 को अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी दे दी। स्थानीय जल्लादों ने मंगल पांडेय को फांसी देने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से कोलकाता से चार जल्लादों को बुलाकर देश के इस जांबाज सिपाही को फांसी दी गई।
1849 में आज ही के दिन महाराजा दिलीप सिंह ने अपने दिवंगत पिता रणजीत सिंह का सिंहासन छोड़ दिया और पंजाब पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा हो गया। महाराजा दलीप सिंह महाराजा रणजीत सिंह के सबसे छोटे बेटे थे। और साथ ही, सिख साम्राज्य के अन्तिम शासक भी थे। इन्हें 1843 में पाँच साल की उम्र में ही अपनी माँ रानी ज़िन्दाँ के संरक्षण में राजसिंहासन पर बैठाया गया।
1859 में आज ही के दिन बहादुर शाह जफर द्वितीय को 1857 की क्रांति में भागीदारी का दोषी पाया गया और अंग्रेज सरकार ने उन्हें देश निकाला देकर बर्मा भेज दिया। बहादुर शाह ज़फर भारत में मुग़ल साम्राज्य के आखिरी शहंशाह थे और उर्दू के माने हुए शायर थे। उन्होंने 1857 के पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिपाहियों का नेतृत्व किया। युद्ध में हार के बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा यानि की म्यांमार भेज दिया जहाँ उनकी मौत हो गई।
National Gallery of Modern Art की स्थापना भारत सरकार ने 29 मार्च 1954 में की गयी थी। सबसे पहले नयी दिल्ली में एक संग्रहालय खोला गया। इसके पास विभिन्न कलाकारों के 14000 से अधिक आधुनिक कलाकृतियों का संग्रह है।
आज आर्य समाज स्थापना दिवस भी हैं। आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी।
हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक भवानी प्रसाद का 1913 में आज ही के दिन जन्म हुआ। भवानी प्रसाद मिश्र हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और गांधीवादी विचारक थे। वह ‘दूसरा सप्तक’ के प्रथम कवि हैं। गांधी-दर्शन का प्रभाव और उसकी झलक उनकी कविताओं में साफ़ देखी जा सकती है। प्यार से लोग उन्हें भवानी भाई कहकर सम्बोधित किया करते थे।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/