History of 26th June- International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking

History of 26th June-
आज ही के दिन पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस यानि कि International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking मनाया जाता है.. दरअसल, हर जगह तेजी से फैल रहे नशे की लत और उससे बढ़ते क्राइम्स को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 1987 को प्रस्ताव संख्या 42/112 पारित कर हर साल 26 जून को नशा निषेध दिवस मनाने का फैसला किया।
1498 में आज ही के दिन चीन में पहला टूथब्रश बनाया गया था। आपको बता दें कि, पहले आधुनिक टूथब्रश के मॉडल का पेटेंट चीन के एक राजा के नाम पर है। लेकिन खास बात तो ये हैं कि, पहले टूथब्रश में जानवरों के बालों को बांस की लकड़ पर लगाकर बनाया जाता था। हालांकि, साल 1930 के बाद से नायलोन टूथब्रश का चलन शुरू हो गया।
साल 1906 में आज ही के दिन पहली बार मोटरगाड़ी की रेस हुई थी। आपको बता दें कि, इस रेस का आयोजन फ्रांस से बाहर ले मां शहर में दो दिन के लिए हुआ था। 103 किलोमीटर के सर्किट में हुई इस रेस में करीब 13 टीमों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, 12 घंटो तक चली इस रेस में हंगरी के कार ड्राइवर फेरेंक सिज विजेता रहे थे।
1992 में आज ही के दिन भारत ने बांग्लादेश को तीन बीघा गलियारा 999 सालों के लिए किराए पर दिया था। आपको बता दें कि, तीन बीघा गलियारा भारत और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित भारत का एक हिस्सा है जिसे भारत ने बांग्लादेश को सितम्बर 2011 में लीज पर दे दिया था। ताकि बांग्लादेश के दहग्राम-अंगरपोटा नाम के enclaves को सीधे सड़क से बंगलादेश से जोड़ा जा सके।
2004 में आज ही के दिन मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के पिता यश जौहर का निधन हुआ था। आपको बता दें कि, धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना करने वाले यश जौहर ही थे। जिनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म दोस्ताना बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने हरे राम-हरे कृष्णा, अग्निपथ, कुछ-कुछ होता हैं और कभी खुशी-कभी गम जैसी कई हिट फिल्में बनाई थी।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/