History of 23th April-1984 में पहली बार खोज गया एड्स वायरस
History of 23th April-
23 अप्रैल 1858 में आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महानायक कुंवर सिंह का निधन हुआ था. आपको बता दें कि, बाबू कुंवर सिंह 1857 में हुई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन क्रांतिकारियों में से एक थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी.
आज ही के दिन साल 1858 में भारत की महान समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का जन्म हुआ था. रमाबाई के पिता संस्कृत के ज्ञानी थे अपने पिता से ही रमाबाई ने संस्कृत का ज्ञान लिया था और महज 12 साल की उम्र में 20 हजार से ज्यादा संस्कृत के श्लोक याद कर लिए थे. हालांकि उस समय समाज महिलाओं को संस्कृत सीखने की अनुमति नहीं देता था. इसके अलावा रमाबाई ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयास किये थे. जिसमें महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ावा देना हालांकि उस दौर ने पंडिता रमाबाई का लोगों ने काफी विरोध किया था. लेकिन रमाबाई ने लोगों की न सुनते हुए महिलाओं के लिए नए आयाम बनाए.
आज ही के दिन साल 1992 में भारत के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक सत्यजीत राय का निधन हुआ था. आपको बता दे कि, 20वीं सदी के उन फिल्म निर्देशकों में एक थे जिन्होंने फिल्मी जगत को नया आयाम दिया, पेशेवर चित्रकार के तौर पर जिंदगी शुरु करने वाले सत्यजीत राय का फिल्म दुनिया का सफर फ्रांस की फिल्म निर्माता जाँ रन्वार से मिलने पर पर हुआ. सत्यजीत राय ने कुछ 37 फिल्मों का निर्देशन किया था. राय की इन्हीं अहमियत को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था.
आज ही के दिन साल 1616 में अंग्रेजी साहित्य के जनक मानें जाने वाले कवि विलियम शेक्सपीयर का निधन हुआ था. आपको बता दें कि, विलियम शेक्सपीयर अंग्रेजी भाषा के सबसे महान लेखकों में से एक हैं जिनके लिखे नाटकों का लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में अनुवाद हुआ है.
आज ही के दिन साल 1984 में एड्स के रेट्रोवायरस वायरस के बारे में ऐलान किया गया था. आपको बता दें कि, दुनिया की सबसे भयावह बिमारियों में से एक एड्स वायरस का पहला टीका एंटी-एचआईवी AZT साल 1986 में बाजार में आई थी. वहीं अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो दुनिया भर में लगभग 3.69 करोड़ लोग अभी भी एड्स से पीड़ित हैं और अगर इसमें भारत की बात करें तो एचआईवी पीड़ित मरीजों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है.
आज ही के दिन साल 2005 में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड़ किया गया था. आपको बता दें कि, 23 अप्रैल 2005 में रात 8 बजकर 27 मिनट पर यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. ये वीडियो महज 19 सेकेंड का था जिसे सेंट डिएगो जू में हाथी से बनाया गया था. इस वीडियो का नाम ‘मी एट द जू’ है. इसके अलावा यूट्यूब का स्थापना चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी. हालांकि बाद में गूगल ने इनसे 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में यूट्यूब को खरीद लिया था.
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/