History of 23rd June- 1925 में एटीएम का आविष्कारक जॉन शैफर्ड बैरन का जन्म

History of 23rd June-
- आज ही के दिन हर साल अंतरराष्ट्रिय विधवा दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि, ब्रिटेन की लूम्बा फाउन्डेशन विश्वभर में विधवाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को लेकर 7 सालों से संयुक्त राष्ट्र संघ में अभियान चला रहे थे.. और बस इसी संस्था की कोशिशों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 22 दिसम्बर 2010 को इसकी घोषणा कर दी.
- आज ही के दिन हर साल विश्व ओलंपिक दिवस मनाया जाता है.. आपको बता दें कि, 23 जून 1894 में पेरिस में आयोजित हुए आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत के उपलक्ष्य में ये दिन मनाया जाता है. इस दिवस की शुरूआत साल 1948 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा की गई थी, जब स्विट्ज़रलैंड के नगर सेंट-मोरित्ज़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 42वें सत्र में ये निर्णय लिया गया था कि हर साल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाएगा.
- आज ही के दिन साल 1925 में एटीएम का आविष्कार करने वाले जॉन शैफर्ड बैरन का जन्म हुआ था। भारत के शिलॉंग में जन्में जॉन के दिमाग में एटीएम मशीन बनाने का ख्याल बस यू हीं एक दिन नहाते हुए आया.. उन्होंने सोचा कि क्या हो अगर, चॉकलेट बार देने वाली मशीन से चॉकलेट की जगह पैसे निकले.. और बस इसी सोच के साथ उन्होंने एटीएम मशीन बनाई.. आपको बता दें कि, साल 1967 में लंदन में दुनिया की पहली एटीएम मशीन लगाई गई थी.. हालांकि, उस समय इसे hole in the wall के नाम से जाना जाता था..
-
आज ही के दिन साल 1868 में अमेरिका के वैज्ञानिक क्रिस्टोफर लैथम शोल्स को टाइपराइटर के आविष्कार का पेटेंट मिला था.. जिसके बाद से हर साल आज ही के दिन टाइपराइटर दिवस भी मनाया जाता है…
- साल 1757 में आज ही के दिन हुए प्लासी के युद्ध में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के नदिया जिले में गंगा नदी के किनारे हुए इस युद्ध की अगुवाई सिराजुद्दौला ने की थी। इतिहास की मानें तो इस युद्ध में भारत की 50,000 सेना को ब्रिटिश के मात्र 3000 सैनिकों ने हरा दिया था।
- 1980 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी… आपको बता दें कि, संजय गांधी की मौत सिर्फ 33 साल की उम्र में दिल्ली फ्लाइंग कल्ब का एक विमान उड़ाते हुए हुई थी.. दोस्तो भारत में एमरजेंसी के समय संजय गांधी को सबसे बड़ा सलाहकार माना जाता था.
- आज ही के दिन साल 2014 में गुजरात की रानी के वॉव और हिमाचल के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर में शामिल किया गया था।
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/