History of 20th June- International Day of Yoga

History of 5th July: पी. वी. सिंधु का जन्म हुआ
History of 20th June-
1. आज ही के दिन विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है। 27 सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में नरेन्द्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की। इसके उपरांत अमेरिका ने 123 सदस्यों की बैठक में अंतर्राराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पास कर दिया। अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील करने के बाद, 90 दिनों के अंदर 177 देशों ने अंतर्राराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित कर दिया। 21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
2. आज ही के दिन देश भर में सेल्फी डे मनाया जाता है। इस मनाने के शुरुआत 2014 में हुई थी। बच्चे का जन्म हुआ तो उसके साथ सेल्फी और घर में मौत हुई तो अर्थी के साथ सेल्फी। सेल्फी के इसी बढ़ते क्रेज को देखते हुए 21 जून को सेल्फी डे के रूप में मनाया जाता है। सेल्फी की दीवानगी ने इसे ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर भी बना दिया है। विदेशों में तो तलाक से पहले अब सेल्फी लेने का ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसे डायवोर्स सेल्फी का नाम दिया गया है। लापरवाही से हो रही हैं मौतें : देश के युवाओं में सेल्फी का जुनून इस कदर हावी होता जा रहा है कि लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जिंदगी की कीमत तक को भूल गए हैं
3. आज ही के दिन इंटरनेशनल टी शर्ट डे मनाया जाता है। 21 जून को ही इंटरनेशनल टी शर्ट डे मनाने के मकसद यह है की यह दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता हैं, और टी शर्ट गर्मी में काफी आराम दायक होती है। इतनी गर्मी होने की वजह से लोग शर्ट की जगह भी टी शर्ट पहनते है।
4. आज दुनिया भर में योग दिवस के साथ म्यूजिक डे भी मनाया जाता है। गानों के बिना बॉलीवुड फिल्में अधूरी होती हैं। चाहे हीरो-हीरोइन का रोमांस दिखाना हो या झगड़ा, अगर इनमें गाने ना डाले जाए तो कुछ अधूरा सा लगता है। वहीं जब हीरो को हीरोइन से प्यार का इजहार करना हो तो भी वो गानों के जरिए ही अपने दिल की बात बयां करते हैं यह आयोजन पहले-पहल फ्रांस में हुआ था. अब संगीतप्रेमी तो इस बात को ज्यादा अच्छी तरह समझ सकते हैं कि फ्रांस किस तरह अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाता है.. फ्रांस में यह पहले-पहल साल 1982 में मनाया गया और तब से यह सिलसिला अनवरत जारी है. फ्रांस में इस जलसे को Fete de la Musique के नाम से जाना जाता है. इस जलसे से जुड़ी दूसरी थ्योरी भी है… साल 1976 में अमेरिका के मशहूर संगीतकार जोएल कोहेन ने फ्रांस में संगीत पर आधारित एक जलसे का आयोजन किया. तब से 21 जून की तारीख में हर साल वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है
5. 21 जून यानी आज का दिन साल का सबसे लंबा दिन होता हैं इस दिन सूरज उत्तरी गोलार्द्ध से चलकर भारत के मध्य से गुजरी कर्क रेखा में आ जाता है। इसलिए सूर्य की किरणें ज्यादा समय तक धरती पर पड़ती हैं। यही वजह है कि 21 जून को दिन बड़ा और रात छोटी होती है नार्थ हेमिस्फीयर में आज कुछ जगहों पर 24 घंटे का दिन भी होता है।
6. आज ही के दिन साल 1912 में मशहूर उपन्यासकार विष्णु प्रभाकर का जन्म हुआ था। उनके मशहूर उपन्यास अर्धनारीश्वर के लिए उन्हे साहित्य अकादमी पुरुस्कार भी दिया गया। उन्होंने अपनी वसीयत मे अंगदान करने की इच्छा जताई थी और उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एम्स को सौप दिया गया था। जहां उनके अंग को लोगों में दान किया गया।
7. आज ही के दिन साल 2009 में मेंस्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने नया इतिहास रच दिया था। साइना सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बन गई। इस टूर्नामेंट में साइना ने जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में चीन की लि वांग को हराया
Grameen News के खबरों को Video रूप मे देखने के लिए ग्रामीण न्यूज़ के YouTube Channel को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/channel/UCPoP0VzRh0g50ZqDMGqv7OQ
Kisan और खेती से जुड़ी हर खबर देखने के लिए Green TV India को Subscribe करना ना भूले ::
https://www.youtube.com/user/Greentvindia1
Green TV India की Website Visit करें :: http://www.greentvindia.com/